Home त्वचा की देखभाल आपके किचन में ही छिपे हैं ये प्राकृतिक मॉश्चराइज़र

आपके किचन में ही छिपे हैं ये प्राकृतिक मॉश्चराइज़र

0

आज के दौर में बाजार में कई तरह की मॉश्चराइजर क्रीम मौजूद हैं। इनका बाजार इसलिए भी बड़ा है क्योंकि आज महिलाओं को सही मॉश्चराइजिंग क्रीम मिल ही नहीं पाती है। ऐसे में उनकी त्वचा को जो पोषण और बचाव मिलना चाहिए वो नहीं मिल पाता है, जिससे कि उनकी त्वचा को धूप आदि में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एक आपके किचन में ही छीपे हुए प्राकृतिक मॉश्चराइजर की बात कर रहे हैं जो आपकी त्वचा को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा वो भी नेचुरली। चलिए जानते हैं इनके बारे में-

1. केला
केला आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक होता है। यह आपके चेहरे से डलनेस, डैमेज सेल्स और ड्रायनेस का इलाज करता है। साथ ही यह पिगमेंटेशन का भी अच्छा इलाज है। पके हुए केले का पेस्ट बनाकर आपको चेहरे और अन्य जगहों पर इस्तेमाल करना चाहिए।

Kitchen treasures some natural moisturizers1Image Source: netdna-cdn

2. लस्सी
लस्सी पीने में सभी को पसंद आती है। यह गर्मियों के दिनों में लगभग हर घर में बनाई जाती है। सेहत पर होने वाले प्रभाव के साथ ही त्वचा पर भी यह कई अच्छे प्रभाव डालता है। इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन के डेड सेल को हटाकर स्किन को चमकदार बनाता है। इसे रूई से चेहरे पर लगाकर दो मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए।

Image Source: sailusfood

3. नारियल तेल
दक्षिण भारत में नारियल तेल का इस्तेमाल बहुतायत किया जाता है, लेकिन अब यह तेल पूरे भारत में ही इस्तेमाल किया जाता है। आपकी रसोई में रखा यह नारियल तेल मॉश्चराइजर का बेहतरीन विकल्प है। यह चेहरे के रिंकल्स और रूखेपन को दूर करने का काम करता है।

Image Source: coconut-merchant

4. पपीता
पपीता में विटामिन ए और पैपेन पाया जाता है। यह त्वचा के लिए बेहद ही लाभकारी है। यह त्वचा में मॉइश्चराइजर के साथ ही दाग धब्बों को दूर करता है। साथ ही यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है।

Image Source: breatheinlife-blog

5. ऑलिव ऑयल
यह तेल स्किन को डैमेज पार्ट्स को हटाता है। साथ ही इसमें मौजूद लिनोलिक एसिड त्वचा में मॉइश्चर को बनाए रखने में सहायक है। ऑलिव ऑयल की दो-चार बूदों को हाथ पर लगाकर उसे चेहरे पर लगाने से आपको जल्द ही इसके रिजल्ट पता चल जाएंगे।

Image Source: emeraldcoastoliveoil

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version