Home विविध घूमने के लिए पैसा दे रहा है यह देश, जानिये इसके बारे...

घूमने के लिए पैसा दे रहा है यह देश, जानिये इसके बारे में

0

ट्रेवलिंग का शौंक भला किसे नहीं होता। असल में सभी लोग अपने जीवन में बहुत से स्थानों पर घूमना चाहते हैं। अतः यह कहा जा सकता है कि घूमने फिरने का शौंक सभी को होता है। विशेषकर यह शौंक लड़कियों में बहुत होता है। बहुत से लोग घूमने के लिए नए-नए स्थानों को तलाशते रहते हैं। घूमने का अपना फायदा तथा अलग रोमांच होता है। बहुत से लोग छुट्टियों के दौरान घूमने की ट्रिप प्लान करते हैं। कई लोग घूमने के लिए विदेशी जगहों को पसंद करते हैं। विदेश में घूमने से हमें वहां के जीवन तथा संस्कृति के बारे में बहुत सी बातें पता लगती हैं जो हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं। घूमने के शौंक को पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक चीज होती है पैसा। पैसों की कमी के चलते बहुत से लोग अपने जीवन में उन स्थानों पर नहीं जा पाते जहां घूमने के लिए उन्होंने कभी सपने देखें होते हैं। खैर यदि कोई देश आपको अपने यहां घूमने के लिए पैसे दे तो क्या आप मना कर सकोगे शायद नहीं। आज हम आपको यहां एक ऐसे ही देश के बारे में बता रहें हैं जो आपको ट्रेवलिंग के लिए खुद ही पैसे दे रहा है। आइये अब हम आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।

यह भी पढ़ें – ये लो बजट डेस्टिनेशन आपको देगी ट्रेवलिंग का नया अनुभव, जानें इनके बारे में

अर्जेंटीना दे रहा है यह ऑफर

अर्जेंटीना दे रहा है यह ऑफरImage source:

आपको बता दें कि घूमने के लिए पैसा देने वाले इस देश का नाम “अर्जेंटीना” है। असल में यदि आप अर्जेंटीना में घूमने के लिए जाते हैं तो वहां की सरकार आप पर लगा VAT टैक्स आपको लौटा देगी। इस प्रकार आपके बहुत से पैसे बच जाते हैं। देखा जाएं तो अर्जेंटीना घूमने का इससे अच्छा मौका आपको फिर से नहीं मिलने वाला है

यह भी पढ़ें –देश के ये खूबसूरत स्थल हैं हनीमून पर्यटन के लिए परफेक्ट, जानें इनके बारे में

यह है इस ऑफर का असल कारण

Image source:

आपको बता दें कि अर्जेंटीना देश की सरकार इस ऑफर को क्यों दे रही है इसके पीछे भी एक कारण है। वह कारण यह है कि अर्जेंटीना की सरकार अपने देश में ट्रेवलिंग को बढ़ाना चाहती हैं। सरकार चाहती है कि उसके देश का टूरिज्म सेक्टर आगे बढ़ें। इस देश के टूरिस्ट मंत्री गुस्तावो सैंटोस कहते हैं कि “इस तरह से हम लोग अपने देश के टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देना चाहते हैं।” आपको यहां जाने के लाभ के बारे में बता दें कि यदि आप अर्जेंटीना के किसी होटल में 3 रात ठहरते हैं तो आपको 2159 पाउण्ड चुकाने पड़ते हैं लेकिन इस ऑफर के तहत अब आपको 375 पाउंड कम देने होते हैं। अर्जेंटीना एक खूबसूरत देश है तथा यहां पर बहुत से पर्यटक स्थल भी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version