Home स्वास्थ्य खान पान और पोषण जानिए मखाने खाने के लाभ और कैसे यह शरीर को बीमारियों से...

जानिए मखाने खाने के लाभ और कैसे यह शरीर को बीमारियों से रखता हैं दूर

0

मखाने कई खाद्य चीजों में डालें जाते हैं। ये खान में अच्छे तो होते ही हैं पर ये हमारी सेहत के लिए भी बहुत उपयोगी होते हैं तथा कई शारारिक समस्याओं में लाभ देते हैं। आपको बता दें की मखाने असल में कमल के बीज होते हैं तथा ये पौष्टिक तत्वों के मामले में अखरोट तथा बादाम से भी ज्यादा लाभदायक होते हैं। पोटेशियम तथा फास्फोरस जैसे तत्व इनमें काफी मात्रा में मिलते हैं। मखाने खान ऐसे न सिर्फ आपको तुरंत शारारिक ऊर्जा मिलती है बल्कि ये हमारी बहुत सी शारारिक समस्याओं का निदान करने में भी बहुत उपयोगी होते हैं। आइये जानते हैं मखाने खाने के लाभ।

यह भी पढ़ें – नवरात्री स्पेशल – आलू मखाने की रेसिपी

1 – ब्लड प्रेशर में लाभदायक 

ब्लड प्रेशर की समस्या आज आम हो चुकी है। आपको बता दें की मखाने इस समस्या में बहुत लाभकारी सिद्ध होते हैं। उच्च रक्त चाप यानि है ब्लड प्रेशर की समस्या वाले लोगों के लिए ये बहुत लाभकारी होते हैं। ये आपके ब्लड  प्रेशर को सामान्य बनाएं रखते हैं।

2 – अनिद्रा में लाभकारी 

यदि आपको अनिद्रा की समस्या है। रात रात भर नींद नहीं आती या कम नींद आती है तब मखाने आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होते हैं। असल में मखानों में स्वाभाविक रूक से शामक प्रभाव होता है इसलिए ही ये अनिद्रा की समस्या को ख़त्म करने में बहुत सहायक होते हैं।

3 – प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत्र 

मखाने प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत्र होते हैं। इन प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है तथा इनका प्रोटीन ग्लूटेन मुक्त होता है इसलिए ही व्यायाम करने वालों के लिए मखाने खाना बहुत लाभकारी होता है।

मखाने खाने के लाभImage source:

4 – मसूढ़ों के लिए लाभकारी 

यदि आपको मसूढ़ों की समस्या है तो आप नियमित रूप से मखाने खाना प्रारंभ कर दें। ऐसा करने पर आपकी मसूढ़ों की समस्या ख़त्म हो जाती है तथा आपके मुंह का दर्द भी चला जाता है।

यह भी पढ़ें – नवरात्र स्पेशल – व्रत में बनाए फलाहारी नमकीन

5 – गुर्दे के लिए लाभकारी 

यह आपके रक्त का नियमन सही करता है। इसके कारण आपको गुर्दे की समस्या के जोखिम से निजात मिलती है।

6 – बजन घटाने में लाभकारी 

यह आपका बजन घटने में भी बहुत लाभकारी होता है। असल में मखाने में उच्च फाइबर तथा कम वसा पाई जाती है। अतः यह आपके बजन को घटाने में बहुत लाभकारी होता है। इस प्रकार से आप मखाने खाने के लाभ जानकर इनको उपयोग करना शरू करें तथा बहुत सी शारारिक समस्याओं से बची रहें तथा स्वस्थ जीवन का आनंद लें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version