Home विविध कम बजट में वॉल डेकोरेशन करना चाहते हैं तो ये आइडियाज हैं...

कम बजट में वॉल डेकोरेशन करना चाहते हैं तो ये आइडियाज हैं आपके लिए रहेंगे परफेक्ट

0

घर की सुंदरता को बढ़ाने की बात हो तो वॉल डेकोरेशन का काम सबसे पहले आता है। दीवारों की सुंदरता जितनी अच्छी होती है, कमरा उतना ही आकर्षक लगता है। इनकी सजावट के लिए आज कल काफी तरीके के आइडियाज और ट्रेंड्स चल रहे हैं। जिन्हें अपनाकर आप भी अपने घर की दीवारों को खूबसूरत और स्टाइलिश बना सकते हैं।

अगर आप भी अपने घर में स्टाइलिश वॉल डेकोरेशन करवाने की सोच रहें हैं लेकिन अपने बजट को भी बढ़ाना नहीं चाहते तो आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताएंगे जिससे आप अपनी घर की दीवारों को कम बजट में भी सुन्दर और आकर्षक बना सकेंगे। आपको बता दें कि आप इन ट्रेंडी आइडियाज के तहत अपने घर की इन आम चीजों के साथ ही अपनी दीवारों को आकर्षक बना सकते हैं। आइए जानते हैं कम बजट में वॉल डेकोरेशन करने के कुछ खास और सरल तरीके।

1. कपड़े का टुकड़ा –

स्टोल या चादर जैसे किसी भी कपड़े को आप वॉल डेकोर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, पर इस बात का ध्यान रखें कि उसका प्रिंट अच्छा और बड़ा हो। कपड़े का बेस अगर दिवार के रंग के जैसा होगा तो वॉल डेकोर काफी खूबसूरत लगेगा।

Know low budget decoration ideasimage source:

2. फ्रेम का प्रयोग –

वॉल डेकोर के लिए पुराने फ्रेम का प्रयोग भी एक अच्छा विकल्प है। दीवारों को सजाने के लिए आप पैच वर्क, प्रिंटेड वॉलपेपर और हाथ से बनी पेंटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टडी रूम और लिविंग रूम में इस तरह का डेकोर खूब जचेगा।

image source:

3. बड़े हॉल और बारांदे के लिए –

अपने घर के बारांदे या बड़े हॉल को मनमोहक बनाने के लिए आप कढाईदार कपड़ा या बड़े प्रिंट वाली साड़ी का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए कार्डबोर्ड के चौकोर टुकड़ों को दीवार पर लगाकर अपने रूम को रॉयल लुक दे सकते हैं।

image source:

4. कट वर्क का इस्तेमाल –

इसके लिए आप एक तरीके के पैच वर्क को चुने और फिर इसे कार्डबोर्ड पर चिपकाएं। इसे आप अपने बैडरूम की दीवार पर लगाकर अपने रूम को डिज़ाइनर लुक दे सकते हैं।

image source:

5. करें कुछ हटके –

अगर आपकी हैंड राइटिंग कर्सिव है तो आप अपनी यही कला अपने रूम की किसी भी दीवार पर आज़मा सकते हैं।

image source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version