Home सेलिब्रिटी टॉक अंदर की खबर यह है कुछ मशहूर वीजे और उनके लाइफ पार्टनर्स, जानें इनके बारे...

यह है कुछ मशहूर वीजे और उनके लाइफ पार्टनर्स, जानें इनके बारे में कुछ खास बातें

0

आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके फेवरेट वीजे और उनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में कुछ बातें बताने जा रहें हैं। आपने इन वीजे को टीवी पर अक्सर आता हुआ देखा होगा, लेकिन आप शायद इनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में नहीं जानते होंगे। तो आइए अब हम आपको टीवी के कुछ मशहूर वीजे और उनके रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताते हैं। आइए आप भी अपने फेवरेट वीजे और उनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में कुछ अनजानी बातों को जान लें।

टीवी पर इन वीजे के शोज हमारा काफी मनोरंजन करते हैं, लेकिन आज हम आपको आपके फेवरेट वीजे और उनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहें हैं।

यह भी पढ़ेः इन बॉलीवुड हसीनाओं का बिजनेस में भी चलता है पूरा सिक्का

आइए आपको बताते हैं कि आपके फेवरेट वीजे और उनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में बताते हैं।

1. रणविजय सिंह ( Rannvijay Singh)

Rannvijay Singhimage source:

रणविजय सिंह के लुक और चार्मिंग पर्सनेलिटी की दीवानी हर लड़की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रोडिज नाम के एक रिएलिटी शो से की थी। टीवी ज्वाइन करने से पहले उनके सपने एक आर्मी मैन बनने के थे, लेकिन फिर वह टीवी पर एक स्टार बन गए। रणविजय ने प्रिंयका वोहरा से शादी की और 2017 में एक बेटी ने उनके घर में जन्म लिया।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड के फेमस सिंगर्स की ये बीवियां भी अपनी स्टाइल के लिए हैं फेमस

2. अनुष्का दांडेकर (Anusha Dandekar)

image source:

अनुष्का दांडेकर सबसे हॉट और सेक्सी वीजे में से एक हैं। वह सूडान में पैदा हुई और सिडनी में पली बढ़ी। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया और हाल में वह करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में है। इन दोनों ने मिलकर एमटीवी में लव का स्कूल नाम का शो भी होस्ट किया।

3. बानी जे (Bani J)

image source:

बानी जे ने रोडिज में भाग लिया और फिर वह एमटीवी में बतौर वीजे काम करने लगी। उन्होंने बिग बॉस में भी भाग लिया और यही पर उन्होंने युवराज ठाकुर के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया। युवराज और बानी दोनों ही अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहते हैं।

यह भी पढ़ेः ये हैं आपके चहेते इंडियन क्रिकेटर्स के बच्चों के नाम और उनके नामों के खास मतलब

4. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana)

image source:

आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत रोडिज से की, जिसके बाद उन्होंने अपना करियर वीजे के रूप में अपनाया। उन्होंने इसके बाद फिल्म विक्की डोनर में भी बतौर मुख्य भूमिका काम किया। उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त टाहिरा से शादी की और अब दोनों दो बच्चों के मां बाप हैं।

5. मनीष पॉल (Manish Paul)

image source:

मनीष पॉल ने बतौर वीजे अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने जी म्यूजिक के साथ बतौर वीजे काम किया। मनीष और उनकी वाइफ एक दूसरे को स्कूल के समय से जानते हैं, और दोनों ने 2007 में शादी कर ली। अब दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं।

यह भी पढ़ेः ये हैं बॉलीवुड की कुछ धाकड़ एक्ट्रेसेस, जिन्होंने अपनी टीनेज में पाई बड़ी सक्सेस

6. अमृता अरोड़ा (Amrita Arora)

image source:

अमृता अरोड़ा अपनी बहन के नक्शे कदम पर चली और एक सफलापूर्वक वीजे बनकर सबके सामने आईं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद अमृता ने शकील लदाक से साल 2009 में शादी कर ली और अब यह दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं।

7. निखिल चिनअप्पा (Nikhil Chinapa)

image source:

निखिल चिनअप्पा ने बतौर वीजे अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के बाद अपना कैरियर बॉलीवुड में बनाया और इसके बाद वह डीजे भी बने। 2006 में निखिल ने डीजे पर्ल से शादी कर ली।

यह भी पढ़ेः विदेश में जन्मीं इन हसीनाओं ने मचाया बॉलीवुड में धमाल

तो यह थे आपके फेवरेट वीजे और उनके लाइफ पार्टनर्स। ठीक इसी तरह हम आपको अपने फेवरेट कलाकार के बारे में अपडेट देते रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version