Home सेलिब्रिटी टॉक अंदर की खबर इस वजह से हुआ बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का निधन, जानिए मौत का...

इस वजह से हुआ बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का निधन, जानिए मौत का असली कारण

0

बीती 24 फरवरी को मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन की खबर ने बॉलीवुड समेत दुनिया में मौजूद उनके फैनस को बड़ा झटका दे दिया। मात्र 54 वर्षीय श्रीदेवी के निधन की खबर को सहज ही मान पाना किसी के लिए भी आसान नही था क्योंकि वह बॉलीवुड की फिटेसट अभिनेत्रियों में से एक थी। आपको बता दें कि वे हालही में दुबई में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गई थी। वहीं पर अचानक आये हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया।

दुबई में उनके साथ उनकी बेटी खुशी, पति बॉनी कपूर और संजय कपूर भी मौजूद थे। परंतु वे रात को 12 बजे ही लौट आये थे। यहां आकर जैसे ही उनको श्रीदेवी के निधन की खबर मिली उन्होंने तुरंत ही दुबई की फ्लाइट पकड़ ली और दोबारा दुबई चले गए। खबर लिखे जाने जाने तक श्री देवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाने की कवायद चल रही थी। बताया जा रहा था कि दोपहर 2 से 5 बजे तक उनका शरीर मुंबई में आ पहुंचेगा।

श्रीदेवी का निधनImage source:

दुबई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी का कहना है कि श्रीदेवी के मामले को लेकर वे अधिकारियों के साथ संपर्क बनाये हुए हैं और उनके पार्थिव शरीर को मुंबई भेजने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। श्रीदेवी लगातार चार दशकों से सिनेमा की स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती रही है। हाल ही में उनकी फिल्म मॉम में भी उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। अपनी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से उन्होंने लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी की थी।

Image source:

बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1965 में तमिलनाडू के शिवकासी में हुआ था। श्रीदेवी ने अपने बचपन में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था 1967 में आई तमिल फिल्म मुरुगा से महज 4 वर्ष की उम्र में श्रीदेवी ने बतौर चाइल्ड एक्टर अभिनय की शुरुआत की थी। बेहद कम उम्र में श्रीदेवी जैसी खूबसूरत और अनुभवी अदाकारा के जानें से बॉलीवुड सहित अन्य कई दिग्गज हस्तियां हैरान हैं। बहुत से लोगों ने अपने दुःख को ट्विटर पर भी शेयर किया है।

Image source:
Image source:

श्रीदेवी के निधन का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है। कार्डिएक अरेस्ट अचानक ही होता है और शरीर को उसका कोई पूर्वानुमान भी नहीं होता। इसका कारण हार्ट में इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी होता है। जो कि हार्टबीट का तालमेल बिगाड़ देती है। कार्डिएक अरेस्ट से हार्ट के ब्लड को पम्प करने की क्षमता पर असर पड़ता है। जिसके कारण हार्ट शरीर में ब्लड को सही से पम्प नहीं कर पाता और पीड़ित को अचानक बेहोशी आ जाती है तथा उसकी नब्ज भी धीमी हो जाती है। श्रीदेवी का निधन का समाचार बॉलीवुड तथा उनके फैंस के लिए बहुत दुःखद घटना के रूप में सामने आया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version