Home त्वचा की देखभाल पुरुषों की त्वचा के लिए नींबू का फेस मास्क

पुरुषों की त्वचा के लिए नींबू का फेस मास्क

0

इसलिए क्योंकि वह हमेशा प्रदूषण में रहते हैं और रेजर का इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा ऑयली और गंदी हो जाती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आज हम आपके लिए नींबू का फेस पैक इस्तेमाल करने की विधि लेकर आए हैं। आइए जानिए किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है यह फेसमास्क।

Man touching his face after shavingImage Source:

यह भी पढ़ेः इन 6 होममेड फेसमास्क से पाएं ब्लैकहैड्स से छुटकारा

स्टेप 1
एक कप पानी को उबाल लें और उसमें ग्रीन टी की पत्तियां मिला लें। इसे 5 मिनट तक उबलने दें। इसके बाद इसमें ठंडा पानी मिला लें।

Image Source:

स्टेप 2
इसके बाद एक पका हुए टमाटर का पेस्ट बना लें। इससे चेहरे की झाइयां दूर होती हैं।

Image Source:

स्टेप 3
1 चम्मच चावल को दरदरा पीसकर इससे मिला लें। इससे मृत कोशिकाएं दूर हो जाएंगी।

Image Source:

स्टेप 4
इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे पर स्टीम ले लें। इससे चेहरे के पोर्स अच्छी तरह से खुल जाएंगे।

Image Source:

यह भी पढ़ेः ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये फेस मास्क

स्टेप 5
इसके बाद अपने साफ हाथों से अपने चेहरे और गर्दन पर इस मास्क का पतला सा कोट लगा लें। अब 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दें।

Image Source:

स्टेप 6
जब आपका चेहरा सूख जाए तो हल्का सा पानी चेहरे पर लगाकर दो मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रब करें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे पोर्स बंद हो जाएंगे।

Image Source:

स्टेप 7 
इसके बाद अपने चेहरे को पोछ कर एक ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर लगा लें।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version