Home विविध बच्चे के गले में फंस जाएं कोई सिक्का या पैन तो इन...

बच्चे के गले में फंस जाएं कोई सिक्का या पैन तो इन टिप्स को अपनाएं

0

छोटे बच्चों को किसी भी चीज की समझ नहीं होती है। उनके सामने कोई भी चीज रख दो वह उसे अपने मुंह में ही डालते लेते हैं। किसी भी चीज को मुंह में डालने की आदत में वह कई बार चीजों को निगल भी जाते हैं। ऐसे में आप घबराएं नहीं और ना ही बच्चे को घबराने दें। अगर बच्चा कुछ निगल लेता है तो ऐसे में आप इन टिप्स को अपनाकर उस चीज को बाहर निकाल सकते हैं। जानिए इन टिप्स के बारे में कुछ खास।

baby-1Image Source:

यह भी पढ़ेः इन 6 कारणों से जाने आपको अपने बच्चे को मारना पीटना क्यों नहीं चाहिए

1 बच्चे के गले में कुछ फंस जाएं तो ऐसे में बच्चे को आगे की तरफ झुकाकर उसकी पीठ को कम से कम 5 बार ठोंके। इसके बाद सीने पर अपनी 2 उंगलियों से हल्का सा दबाव डाल लें। इस प्रक्रिया को 3 बार दोहराएं। इससे निगली गई वस्तु बाहर आ जाएगी।

Image Source:

2 मुंह में अगर कुछ फंस जाए तो ऐसे में बच्चे के पेट के ऊपरी भाग को अपने दोनों हाथों से पकड़े और फिर झटका देकर ऊपर की तरफ उठाए।

Image Source:

3 अगर आपका बच्चा तेजी से खांसता है तो ऐसे में यह इस बात का संकेत है कि उसने मुंह या गले में किसी चीज को फंसा लिया है। ऐसे में उन्हें तब तक खांसने दें, जब तक कफ ना बन जाएं। ऐसे में निगली हुई चीज बाहर आ जाएगी।

Image Source:

4 अगर आपका बच्चा नीला पड़ जाए या सांस लेने की कोई समस्या उसे हो तो ऐसे में आप समझ लें कि उसकी नली में कुछ फसा हुआ है, ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास अपने बच्चे को लेकर जाएं।

Image Source:

यह भी पढ़ेः बिना परेशान हुए ऐसे सुलाएं अपने बच्चे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version