Home विविध शादी तय होने से पहले अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में करें ये...

शादी तय होने से पहले अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में करें ये जरूरी बदलाव

0

शादी को लेकर हर किसी के विचार अलग होते है। आजकल ज्यादातर लड़कियां अरेंज मैरेज में विश्वास रखती हैं, वहीं अरेंज मैरेज ही ऐसी मैरेज है, जिसमें छोटी सी छोटी बात से रिश्ते में दरार आ जाती है। ऐसे में आपके सामने सबसे बड़ी परेशानी आपका फेसबुक अकाउंट बन सकता है, इसलिए अगर आप अपने रिश्ते में किसी भी तरह की दरार नहीं लाना चाहती हैं तो ऐसे में इन बातों को बेहतर तरीके से अपना लें।

यह भी पढ़ेः शादी के पहले साल में महिलाओं के दिमाग में आते हैं यह 10 अजीब विचार

1 सबसे पहले आप अपने अकाउंट की सारी पुरानी चैट को डिलीट कर दें, क्योंकि अगर किसी ने आपकी पुरानी चैट पढ़ ली तो यह आपके लिए काफी बढ़ी समस्या हो सकती है।

necessary-changes-in-your-profile-on-social-media-before-getting-married1Image Source:

2 शादी तय हो जाने के बाद अपने खास दोस्तों से दूरियां बनाकर रखें, उनसे लगातार चैट करने से आपके नए रिश्ते में दरार पैदा हो सकती है।

Image Source:

3 अक्सर कई लड़के और लड़कियां अपने पार्टनर की याद में दुख भरे पोस्ट डाल देते हैं, अगर आपके प्रोफाइल में भी इसी तरह का कोई पोस्ट है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।

Image Source:

4 शादी तय होने के बाद आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड से सारे रिलेशन खत्म कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप अपने एक्स से बातचीत करेंगी तो यह आपके होने वाले लाइफ पार्टनर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा और आपके रिश्ते में कई समस्या पैदा हो सकती है।

Image Source:

5 अगर आपने फेसबुक या किसी अन्य सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीर डाल रखी हो, जैसे कि किसी के साथ ड्रिंक करना या फिर किसी के साथ चिपक-चिपक कर तस्वीरे क्लिक करवाकर, तो उसे अपनी प्रोफाइल में हटा देना। ऐसी फोटोज को जितनी जल्दी हो सकें अपने अकाउंट से हटा लें।

Image Source:

6 कई बार ऐसा होता है कि हमारे दोस्त आपके द्वारा किए गए किसी पोस्ट पर कुछ गलत कमेंट कर देते हैं, ऐसे में आप इन कमेंट्स को हाइड या डिलीट करना ना भूलें।

Image Source:

यह भी पढ़ेः शादी का लहंगा खरीदते वक्त रखें इन 7बातों का ध्यान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version