Home विविध रिलेशनशिप टिप्स शादीशुदा जिंदगी को यूं बनाएं खुशहाल

शादीशुदा जिंदगी को यूं बनाएं खुशहाल

0

जब नया नया जोड़ा शादी करके आता है तो उसकी जिंदगी बदल जाती है दोनो एक दुसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते एक दुसरे की पसंद ना पंसद का ख्याल रखते है साथ ही खाना, मस्ती करना हर काम साथ ही करते है लेकिन कुछ साल बाद दोनों की जिंदगी में एक और मोड़ आता है जो होता है जो होता है एक दूसरे से बोर हो जाने का, तो जानें कैसे आप अपनी इस नीरस भरी जिंदगी में दोबारा से खुशहाली लाकर उसे जिंवत कर सकती है ताकि आप भी उन कपल्स में शामिल हो जो अपनी शादी से खुश है और अपने पार्टर के बेहद करीब भी …..तो जानें क्या है टिप्स

जब नया नया जोड़ा शादीImage Source: https://www.tarot-couple.com/

साथ ही सोने के लिए जाएं
अगर आप एक साथ बिस्तर पर सोने जाते है तो आप दोनो कुछ देर के लिए शांति से बातें कर सकते है साथ ही कुछ पुरानी बातो को भी ताजा कर सकते है, काम में इतना ना उलझे की जिंदगी पिछे रह जाए इन बातों का ध्यान दे

Image Source: https://examinedexistence.com/

एक रुटीन सेट करें
सोने का सही समय बहुत जरुरी है ऐसे में खुद के पार्टनर को आप ज्यादा वक्त दे पाएंगे और गिल शिकवे आप आसानी से दूर कर सकती है

Image Source: https://hypescience.com/

सोशल लाइफ को एक्टिव रखें
आप दोनों बस एक दुसरे में गुम ना रहे या बस काम को लेकर परेशान न रहे दोस्तों से मिले रिश्तेदारो के घर जाएं मेल मिलाप करे पार्टी करें ताकि आपके पास बातें हो करने के लिए और एक रिश्ते में स्पेश देना बहुत जरुरी है

Image Source: https://cache2.asset-cache.net/

ज्यादा भरोसा सही नहीं
कई बार हम अपने पार्टनर को इतनी छुट दे देते है कि वो हमारा गलत फायदा उठाने लगता है ऐसे में हमें अपनी औऱ उसकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए हर मामले को सही तरीके से डील करना चाहिए अपने पार्टनर को अपना दोस्त बनाएं ताकि रिश्ते में गलतफहमी की काई जगह ना हो

Image Source: https://cdn.skim.gs/

खुद के लिए वक्त निकालें
अक्सर हम काम और अन्य कामों में इतना वयस्त हो जाते है कि खुद को स्पेश देना भुल जाते है ऐसे में कभी कभा आउटिंग करें, साथ में मूवी देखें,डिनर पर जाएं ताकि आप खुद के रिश्ते से उब ना पाएं

Image Source: https://www.hostelspoint.com/

प्यार दिखाने में झिझके नहीं
आप मैरिड कपल है ऐस में खुद के प्यार का इजहार करना न भूलें हाथों में हाथ ड़ालकर घूमें एक शोध में भी पाया है गया है अगर आप करते है तो ऐसा करने में बॉडी से कोरसिटोल नाम का हॉर्मोन निकलता है जो आपस की बॉन्डिंग को और स्ट्रॉन्ग बनाता है।

Image Source: https://www.fourseasons.com/

ब्रेकअप के बारे में ना सोचे
अगर कभी तकरार हो तो किसी तीसरे की बात में कभी भी ना आएं खुद के पार्टनर पर भरोसा रखें और आपसी बातचीत से सारे मसले हल करें ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version