Home मेकअप नाईट पार्टी में कुछ हट कर दिखने के लिए अपनाएं ये मेकअप...

नाईट पार्टी में कुछ हट कर दिखने के लिए अपनाएं ये मेकअप टिप्स

0

महिलाओं की खूबसूरती का राज मेकअप हैं और ये ही उनके चेहरे में चार-चांद लगाता हैं। यदि आपको किसी पार्टी में खास और स्टाइलिश दिखना हो, तो आपको मेकअप का ही सहारा लेना होगा और इसके लिए टाइम का भी ध्यान रखना काफी जरूरी होता हैं। आपको बता दें कि डे और नाईट पार्टी दोनों के लिए मेकअप टिप्स अलग-अलग होते हैं। जिनका आपको ध्यान रखकर ही मेकअप करना होता हैं। अगर मेकअप सही तरीके और मौके के हिसाब से ना हो तो आपका पूरा लुक खराब नजर आता हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहती हैं कि नाईट पार्टी में आपका लुक कुछ खास और सबसे अलग दिखें तो फॉलो करें इन टिप्स को..

यह भी पढ़ें – महिलाओं की आईब्रो की शेप खोलती हैं आपकी पर्सनैलिटी के राज

1. मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल (Use Moisturizer)-

अगर आप नाईट पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर के साथ हाईलाइटर मिलाकर इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि इससे ना सिर्फ आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी, बल्कि आपको ग्लोइंग लुक भी देगी और लंबे वक्त तक आपके फेस पर ब्राइटनेस नजर आएगी।

Use Moisturizerimage source:

2. ब्लश का करें इस्तेमाल (Use blush)-

खूबसूरत लुक देने में परफेक्ट शेड वाला ब्लश काफी मददगार होता हैं। यह आपके चीकबोन्स को उभारने में सहायता करता हैं। आप नाईट पार्टी में परफेक्ट शेड वाले ब्लश का इस्तेमाल करें।

image source:

यह भी पढ़ें – मानसून में लंबे समय तक मेकअप को टिकाएं रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स

3. फाउंडेशन और कंसीलर का करें इस्तेमाल (Use foundation and Concealer)-

नाईट पार्टी मेकअप के लिए चेहरे पर फाउंडेशन और कंसीलर को लगाएं। ध्यान रहें कि इस दौरान आप कोई अच्छा फाउंडेशन और कंसीलर का ही इस्तेमाल करें। इससे आपको चेहरे के दाग-धब्बे और डार्क सर्कल्स को छुपाने में मदद मिलती है।

image source:

4. हाईलाइटर का करें इस्तेमाल (Use highlighter)-

आप अपनी आंखों के मेकअप के लिए हाईलाइटर एक इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी आंखें स्मोकी और परफेक्ट नजर आएगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप अपनी आंखों के अंदर के किनारों पर प्रयोग करें और लोवर और अपर आईलिड्स पर काजल का इस्तेमाल करें।

image source:

यह भी पढ़ें – बारिश के मौसम में मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version