Home मेकअप दिन की शुरूआत के लिए बेस्ट हैं ये मेकअप टिप्स

दिन की शुरूआत के लिए बेस्ट हैं ये मेकअप टिप्स

0

महिलाएं खूबसूरत नजर आने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करती हैं और ब्यूटी पार्लर के चक्कर लगाती हैं। महिलाएं मेकअप के सहारे और ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं, पर हमें मेकअप करते समय कई सावधानियों को ध्यान में रखना पड़ता हैं। एक छोटी सी गलती उनके लुक को खराब कर सकती हैं। सुबह के समय काम के ज्यादा होने से समय की कमी होती हैं। ऐसे में पूरे दिन के लिए मेकअप से जुड़ी कुछ खास बातों का ख्याल रखने से आप पूरे दिन खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए जानते हैं दिन के मेकअप से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में..

यह भी पढ़ें – कम समय में आपको संवारते हैं ये मेकअप टिप्स

1. भड़कीले मेकअप से बचें (Avoid gorgeous makeup)-

महिलाओं को दिन के मेकअप के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता हैं। आपको बता दें कि दिन का मेकअप भड़कीला या चुभने वाला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। इससे आपका लुक खराब लग सकता हैं। इसके अलावा ये मेकअप बहुत हेवी भी नहीं होना चाहिए।

Avoid gorgeous makeupimage source:

2. मस्कारा लगाने से बचें (Avoid maskara)-

महिलाएं अपनी आंखों की खूबसूरती के लिए काजल का इस्तेमाल करती हैं। इससे उनका चेहरा खूबसूरत दिखता हैं लेकिन अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं तो अपनी आंखों में मस्कारा का प्रयोग ना करें। इससे आपका लुक खराब हो सकता हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – महिलाओं की आईब्रो की शेप खोलती हैं आपकी पर्सनैलिटी के राज

3. डीप आई शैडो को इग्नोर करें (Ignore deep eye shadow)-

दिन के वक्त अपनी आंखों के मेकअप के लिए डार्क आई शैडो का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह आपके लुक को अच्छा बनाने की बजाय खराब कर सकती हैं। अगर आपको आई शैडो लगाना ही हैं तो न्यूट्रल कलर की आई शैडो का इस्तेमाल करें।

image source:

4. ग्लॉस का इस्तेमाल करें (Use gloss)-

ध्यान रखें कि अगर आप दिन में अपने होठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल कर रहीं हैं तो लिपस्टिक को ग्लॉस के साथ ही इस्तेमाल करें, इससे आपका लुक बेहतर दिखेगा।

image source:

यह भी पढ़ें – मानसून में लंबे समय तक मेकअप को टिकाएं रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version