Home मेकअप इंटरव्यू में जानें से पहले इन मेकअप टिप्स को जरूर अपनाएं

इंटरव्यू में जानें से पहले इन मेकअप टिप्स को जरूर अपनाएं

0

मेकअप हमारे लुक को बदलने में काफी मदद करता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि किसी जॉब इंटरव्यू में जाने से पहले आपको अपने मेकअप को किस तरह से कैरी करना चाहिए। इस बात का ख्याल रखें कि जब आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो सिंपल बनकर जाएं, क्योंकि आप जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहीं हैं, किसी डेट या पार्टी में नहीं, इसलिए आपको सजने या संवरने की ज्यादा जरूरत नहीं है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप जब कभी किसी इंटरव्यू में जाएं, तो ऐसे में आपको अपने मेकअप से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखें..

Makeup tips while going for an interview introimage source:

यह भी पढ़ेः इंटरव्यू पर जाने से पहले इन 6 बातों को हमेशा ध्यान रखें

1 आंखों के लिए (For eyes)
‘’कभी कभार हमारी आंखे मुंह के मुकाबले ज्यादा बोल जाती है’’
हमारे शरीर का सबसे आकर्षित हिस्सा हमारी आंखें ही होती हैं। कभी कभार हमारी आंखे शब्दों से ज्यादा बोल ही बोलती हैं। इसलिए आपको इंटरव्यू पर जानें से पहले अपनी आंखों का ख्याल रखना होता है।

image source:

• आंखों में हल्के रंग का कलर शेड लगाएं। डार्क और चमकीले शेड्स इंटरव्यूवर के सामने आपकी इमेज को गिरा सकती हैं।
• इसी के साथ सॉफ्ट पिंक या हल्के ब्राउन कलर का शेड ही अपने आंखां पर लगाएं।
• अपनी पलकों पर मस्कारा लगाएं, लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि वह फैल ना जाएं।
• आप अपनी आईब्रो को हेयर स्प्रे से ग्रूम कर सकती हैं।
• आईलाइनर का इस्तेमाल करें, लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि आपका लुक ज्यादा अजीब ना हो जाएं।

2 बालों के लिए (For hair)
‘’अगर आपके बाल सही से बने हुए हैं और आपने सही जूते पहने हैं, तो ऐसे में आप कुछ भी पा सकते हैं’’ – आइरिस एपफेल
यह लाइन्स भी पूरी तरह से सही हैं कि अगर हम अपने बालों को अच्छी तरह से बनाते हैं और अच्छे जूते पहनते हैं तो हमारी खूबसूरती में चार-चांद ऐसे ही लग जाते हैं। आप चाहे तो इंटरव्यू के दौरान पोनी, बन या फिर बालों को पिनअप कर सकते हैं, इससे आपका लुक और भी कूल लगने लगेगा। इसी के साथ आपको इन बातों का ख्याल भी रखना चाहिए..

image source:

• इंटरव्यू से एक रात पहले ही अपने बालों में शैम्पू कर लें। इससे दूसरे दिन आपका समय बच जाएगा।
• अगर आपके बाल लंबे हैं तो पोनीटेल बनाएं।
• आप अपने बालों को जगह पर लाने के लिए हल्का सा हेयर स्प्रे लगाएं।
• फंकी पिन्स, हेयर बैंड, फूल और हैट पहनकर कभी भी इंटरव्यू के लिए ना जाएं। इससे आपके इटंरव्यूवर को ऐसा लगने लगेगा कि आप सीधा गोवा से मस्ती करके इंटरव्यू देने के लिए आई हैं।
• इसी के साथ इस बात का ख्याल भी रखें कि आपकी लटे आपके चेहरे पर ना आएं, क्योंकि यह आपके प्रोफेशनल लुक को बर्बाद करती है। आप चाहें तो बॉबी पिन्स का इस्तेमाल करके उन्हें पिनअप कर सकती हैं।

3 त्वचा के लिए (For skin)
‘’स्वस्थ त्वचा समग्र स्वास्थ्य का प्रतिबिंब होती है’’
आपको इंटरव्यू में जाने के लिए सबसे पहले तो अपनी त्वचा को स्वस्थ, हाइड्रेट और स्मूथ त्वचा बनाना चाहिए, इसके लिए आपको मेकअप की जरूरत नहीं है, आप अपनी डाइट में हेल्दी खाने का सेवन करने से भी अपनी त्वचा को स्वस्थ बना सकती हैं। इन बातों को जरूर याद रखें।

image source:

• कभी भी किसी इंटरव्यू में जाने से पहले अपने चेहरे में फाउंडेशन ना लगाएं, क्योंकि ऐसा करने से आप बेक्ड क्वीन लगने लगेंगी। आप बस एक सिंपल सी बीबी क्रीम या मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को सुंदर बना सकती हैं।
• अगर आपकी त्वचा में रेडनेस और निशान हैं तो ऐसे में आप उन्हें कंसीलर से हटा सकती हैं।

यह भी पढ़ेः महिलाएं इंटव्यू के दौरान न करें यह गलतियां

4 लिप्स के लिए (For Lips)
‘’सादगी ही सुंदरता है’’
इंटरव्यू पर जाते समय आपको अपने लिप मेकअप का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि आप इंटरव्यू पर किसी को आकर्षित करने के लिए नहीं जा रहीं हैं। इसलिए सभी चीजों को सिंपल ही रखें :

image source:

• इंटरव्यू में रेड कलर की लिपस्टिक को बिल्कुल ना इस्तेमाल करें। जी हां, क्योंकि आप किसी डेट पर नहीं, बल्कि इंटरव्यू पर जा रहीं हैं।
• इस दौरान आप डार्क कलर के लिप कलर का इस्तेमाल ना करें, इससे आपके इंटरव्यूवर पर गलत असर पड़ता है।
• अपने स्किन टोन के अनुसार लाइट शेड जैसे न्यूड, पिंक या हल्का ब्राउन कलर का लिप कलर का इस्तेमाल करें।
• किसी इंटरव्यू पर जाते समय चमकीले लिप ग्लॉस का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह हमारे प्रोफेशनल लुक को बेकार कर सकता है।
• ऐसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, जो कि लंबे समय तक आपके होठों पर लगी रहें।
• आप लिप लाइनर लगा सकती हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल ना करें

5 नाखूनों के लिए (For nails)

‘’सादगी बेहद जरूरी है’’
यह लाइन उन लड़कियों के लिए है जो अपने नाखूनों के लिए काफी कॉशियस रहती हैं। इंटरव्यू पर जाने से पहले यह प्रश्न हमारे दिमाग में आता है :

image source:

इंटरव्यू के दौरान किस रंग का नेल पेंट लगाएं?

• इस प्रश्न का जवाब भले ही कुछ लड़कियों को हैरानी में डाल सकता है, लेकिन आपको इस दौरान अपने नाखूनों को सिंपल और साफ रखना चाहिए।

• नेल्स में नेल पॉलिश ना लगाएं, जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है।
• अपने नाखूनों में हल्के रंग की नेल पॉलिश का कोट लगा सकती हैं।
• अपने नाखूनों साफ रखें और उन्हें फाइलर से फाइल करें

6. खुशबू (Fragrances)
‘’परफ्यूम हमारी यादों की कुंजी है’’ – कैट लॉर्ड ब्राउन
यह बात बिल्कुल सही है कि परफ्यूम हमारी यादों की कुंजी होती है, हमें इंटरव्यू पर जाते समय यह नहीं भूलना चाहिए कि आप अपने स्कूल के दोस्तों से मिलने नहीं, बल्कि इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इंटरव्यू में जाते समय आपको किस तरह के परफ्यूम का चुनाव करना चाहिए।

image source:

• ऐसे तो सभी परफ्यूम्स की खुशबू काफी अच्छी होती है, लेकिन इंटरव्यू के लिए जाते समय आपका परफ्यूम ऐसा हो जो कि दूसरों को पसंद आएं।
• इसलिए इस दौरान आप ऐसे परफ्यूम का इस्तेमाल ना करें, जिसकी खुशबू काफी तेज हो, क्योंकि आप काम पर किसी को इंप्रेस करने के लिए नहीं जा रहें हैं, इस दौरान अगर आप एक माइल्ड अरोमा का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर होगा।
हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए सारे मेकअप टिप्स आपको इंटरव्यू के दौरान काफी मदद करें।

यह भी पढ़ेः आई मेकअप से जुड़ी इन 7 गलतियों को आज ही करें दूर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version