Home मेकअप रोज़मर्रा की ऐसी 5 गल्तियां जो आपके खूबसूरत नाखूनों पर लगा सकती...

रोज़मर्रा की ऐसी 5 गल्तियां जो आपके खूबसूरत नाखूनों पर लगा सकती हैं ग्रहण

0

औरत की खूबसूरती जितनी उसकी दमकती त्वचा से होती है उतनी ही ज्यादा उनके बालों से लेकर पैरों के नाखूनों से भी होती है। यानी आपका लुक तब तक पूरा नहीं लगता जब तक कि आपके नेल्स खूबसूरत न दिखें। इसलिए आज कल लड़कियां जब भी किसी पार्टी के लिए तैयार होती हैं तो वह अपने नाखूनों की सजावट पर बहुत ध्‍यान देती हैं। ड्रेस से मैच करती हुई नेल पॉलिश लगाना तथा नेल आर्ट से नाखूनों को सजाना बिल्‍कुल भी नही भूलती है। पर यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि नाखून के साथ की जाने वाली कुछ गल्तियां उनको काफी नुकसान पंहुचा सकती हैं | इसलिये इसके लिये थोड़ी सावधानी बरतना काफी आवश्यक है।

इस आर्टिकल में, आप रोज़मर्रा की जाने वाली उन गलतियों के बारे में पढ़ेंगे जो आप अब तक कर रही हैं और इस बात से पूरी तरह से अंजान हैं कि ये गल्तियां आपके नाखूनों को किस हद तक प्रभावित कर रही हैं।

नेल पॉलिश को हटाने के लिये अपने नाखूनों को खुरेचना

नेल पॉलिश को हटाने के लिये अपने नाखूनों को खुरेचना

अक्सर देखा जाता है कि जब आप नाखूनों पर नेलपॉलिय़ लगाते है तो उसे कुछ समय के बाद हटाने के लिये उन्हें खुरोचकर निकालने की कोशिश करते है। जो नाखूनों के लिये गलत है। नेलपॉलिश को हटाने के लिये आप नाखूनों को स्क्रेचिंग करने की बजाय नेल रिमूवर का उपयोग करें। ऐसा करने से आप नाशूनों के नुकसान होने से बच सकते है।

हर्ष एसीटोन आधारित नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करना

अपने नाखूनों पर एसीटोन-आधारित नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करना सबसे गलत है यदि आप ऐसा करते हैं। तो ये यह  आदत आपके नाखूनों और आसपास के क्यूटिकल्स को डिहाइड्रेट करने का कम करती हैं। इसके अलावा, नाशूनों में सफेद धब्बों भी बनने लगते है।  इसलिये आप एसीटोन रहित नेल पॉलिश रिमूवर का ही प्रयोग करें।

नाखूनों में बेस कोट ना लगाना

बेस कोट आपके नाखूनों को डार्क नेल पॉलिश के हानिकारक रसायनों से बचाने का काम करते हैं। बेस कोट का पयोग करने से नाखूनों की प्राकृतिक चमक बनी रहती है। यह नाशूनों की नमी के बनाये रखने के काम करता है। जिससे पको नाखून लबं समय तक मजबूत बने रहते है।

अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स को दातों से काटना

नाशूनों के आस पास जब छोटे नुकीले क्यूटिकल्स निकलने लगते है जो थोड़ा सा टच होने से ही काफी दर्द होता है इस दर्द से छुटकरा पाने के लिये हम उन्हे दातों से खुरेचते रहते है जो कि गलत है। इसके बजाय, रूखे क्यूटिकल्स को नरम करने के लिए क्यूटिकल तेल का उपयोग करें जब क्यूटिकल थोड़े मुलायम हो जाएं तो हफ्ते में दो बार क्यूटिकल की पीछे की ओर पुश करें।

इसके अलावा, नाखूनों को दात से काटने से उनकी बनावट के साथ शेप भी खराब हो जाता है।  और फिर गल्ती से यदि दातों का कोई अंश आप गल्ती से निगल लेते है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकते हैं।

अपने नाखूनों में फाइलिंग करना

नाखूनों में शेप देने के लिये ज्यादा फाइलिंग करने से उनमें दरार पड़ने लगती है जिससे वो टूटने का कारण बनता है। इसके बजाय, आप फाइल का उपयोग केवल एक दिशा में करते हुये शेप दें। और ज्यादा छिलने की कोशिश ना करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version