Home त्वचा की देखभाल 15 मिनट में नेचुरल ब्लीच से चमकाएं त्वचा

15 मिनट में नेचुरल ब्लीच से चमकाएं त्वचा

0

आज के समय में चेहरे की रंगत सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है ऐसे में हर लड़की को अपनी त्वचा को निखारने के लिए मंहगे उत्पादो का सहारा लेना पड़ता है या फिर पार्लर में जाकर पैसे बर्बाद करने पड़ते है लेकिन ऐसे में जरुरी नहीं की हर केमिकल उत्पाद आपके चेहरे के लिए बना हो और उससे आपकी त्वचा में निखार आ ही जाए, क्योंकि आजकल ऐसे उत्पादों में भी कई केमिकल मिलाए जाते है जिससे त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है साथ ही धूप, प्रदूषण और बाहरी चीजों का प्रभाव भी हमारी त्वचा पर ज्यादा ही जल्दी पड़ता है जिससे त्वचा जल्दी प्रभावित होती है ऐसे में चेहरे की रंगत दिन ब दिन गिरती चली जाती है जिसकी वजह से हमारी खूसबरती उम्र से पहले ही खत्म हो जाती है ऐसे में चेहरे की रंगत को वापस पाने का सबसे आसान तरीका है ब्लीच कराना लेकिन क्या आप ने सोचा है ब्लीच से त्वचा पर कितना बुरा असर पड़ता इससे त्वचा की चमक खो जाती है साथ ही कई बार उसमें दाने और मुंहासे निकल आते है, बाजार में बिकने वाले ब्लीच से त्वचा पर कुछ समय के लिए तो निखार आता है लेकिन उसका असर ज्यादा देर तक के लिए नहीं होता है ऐसे में बेहतर होगा की आप नेचुरल ब्लीच का सहारा ले इससे त्वचा में ग्लो भी बना रहेगा और आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान भी नहीं होगा हालांकि बाजार में कई ऐसे ब्रांड हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा लेकिन संदेह तो बना ही रहता है. आप चाहें तो इन घरेलू ब्लीच का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनटों में गोरी-निखरी त्वचा पा सकती हैं. इसलिए हम आपको आज बता रहे है कैसे घर पर बैठे आप आसानी से कर सकती है ब्लीच वो भी सिर्फ 15 मिनट मे तो चलिए जानें इसे करने के तरीके

आज के समय मेंImage Source: indiglamour

नींबू और शहद का पेस्ट
नींबू और शहद को बराबर मात्रा में अच्छे से मिला ले और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले, लेकिन पेस्ट लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धोकर सुखा लें, जब पेस्ट लग जाए तो उसके बाद करीब 15 मिनट तक पेस्ट को यूं ही लगा रहना दे जब पेस्ट सूख जाए तो अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो ले, ऐसा करने से आपका चेहरा खिल उठेगा इस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगाकर आप और भी बेहतर परिणाम पा सकती हैं.

Image Source: mediamaya

मसूर दाल की पेस्ट
सबसे पहले मलूर दाल को रात भर पानी में भिगोकर रख दे उसके बाद सुबह महीन पेस्ट पीस लें, अगर आपके पास कच्चा दूध है तो इसमें थोड़ा सा मिला लें दोनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे जब पेस्ट सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो ले इससे आपका चेहरा मुलायम हो जाएगा

Image Source: com

दही-बेसन का पेस्ट
दही हमारे चेहरे के लिए कितना जरुरी है ये तो सभी जानते है साथ ही बेसन से भी हमारी त्वचा को एक अलग सा निखार मिलता है ऐसे में आप दही और बेसन को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं लेकिन इसका पेस्ट सही तरीक से बनाएं. इसके पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन को अच्छे से मिला ले उसके बाद पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर ठंडे पानी से चेहेर को धो ले इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा और चेहरे में जमा गंदगी भी निकल जाएगी

Image Source: pumirror

तो देखा आपने घर पर कितनी आसानी से आप जब चाहे अपने चेहेर को निखार सकते है ऐसे में आपको पार्लर जाने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है आप आऱाम से छुट्टियों के दिनों में अपने चेहेर पर इन पेस्ट का इस्तेमाल कर चेहरे की देखभाल अच्छे से कर सकती है और इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version