Home घरेलू नुस्खे सेहत गले की खराश को दूर करने के प्राकृतिक उपचार

गले की खराश को दूर करने के प्राकृतिक उपचार

0

अचानक गले में हुई खराश एक इंफेक्शन के बढ़ने के कारण होती है। जिससे हमे कोई भी खान खाने में या फिर पानी पीने में काफी अड़चनों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा लगातार खासी का बढ़ना बुखार के साथ आवाज का बढ़ जाना इस प्रकार के लक्षण हमें इन दौरान देखने को मिलते है। जब हमारे गले में कीटाणुओं, बैक्टीरिया और वायरस जैसी समस्याएं प्रवेश कर जाती है तो ये टॉन्सिल्स का रूप धारण कर लेती है। जिससे इनमें सूजन आ जाने के कारण किसी भी पदार्थ को अंदर जाने से रोकती है। काफी दर्द के साथ टॉन्सिल्स लाल हो जाती है और कभी कभी अधिक सक्रमिंत होने के कारण ये काफी बड़ी समस्या बन जाती है जिससे हमारे फेफड़े और गुर्दें में इसका असर देखने को मिलता है। जो आगे चलकर एक खतरनाक बीमारी का रूप ले लेता है।

ibxaha01681240Image Source: i3.xywy

भाप के द्वारा उपचार-
गले की खराश को दूर करने का सबसे बढ़िया उपचार है भाप का लेना इससे आपके गले की सिकाईं तो होती ही है साथ ही गले के खराश को भी दूर किया जा सकता है। इसके लिये आप घर पर ही अच्छी तरह से भाप लेकर इसे दूर कर सकते है। इसके लिये आप तुलसी के पत्तों के साथ लौंग को गर्म पानी में डालकर 5 से 10 मिनट तक उबालें फिर भाप को अच्छी तरह से सांस अंदर की ओर खीचतें हुए लें। ऐसा करने से आपको एक घंटे के अंदर ही राहत मिल जायेगी। इस प्रकार आप दिन में 3 से 4 बार कर सकते है।

Image Source: wisegeek

हर्बल चाय पिएं-
हर्बल चाय आपके सेहत के लिए काफी फायदेंमंद साबित हुई है। इसके पीने से आप दो तरह के लाभ प्राप्त कर सकते है। गर्म हर्बल चाय पीने से गले में खराश की समस्या तो दूर होती है साथ ही हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियों को दूर करने का सबसे बढ़िया प्राकृतिक उपचार माना गया है।

Image Source: yesvegetarian

सेज चाय-
सेज चाय की पत्तियों को गरम पानी में उबालें, उसके बाद उसमें राजना इस्तेमाल की जाने वाली चाय की पत्तियों को ड़ाले, उसके बाद चीनी की जगह चाय में शहद का इस्तेमाल करें, ये आपके गले को आऱाम देगी।

Image Source: google

लौंग चाय-
लौग सर्दी जुकाम के लिये काफी लाभदायक होती है इसमें पाये जाने वाले बैक्टीरियल गुण दर्द और जलन से तुरंत राहत प्रदान करते हैं। इसका उपयोग करने के लिये आप उबलते पानी में 2-3 टुकड़े लौंग डालें और इसकी चाय बनाकर पीये ये आपके शरीर के दर्द के साथ गले की खराश को दूर करने में भी काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

Image Source: 3.bp.blogspot

ग्रीन टी-
ग्रीन टी में मौजूद प्राकृतिक औषधिय गुण हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें ऑक्सीकरण रोधी पॉलीफिनॉल के गुण पाये जाते है जो हमारे शरीर के सक्रमंण को कम कर गले की खराश को दूर करते है। इसके अलावा प्रतिरक्षा स्तर को भी बढ़ाने में मदद करते है। इसका उपयोग करने के लिये आप इसकी पत्तियों से बनी चाय का सेवन रोज करें जो आपके वजन को कम करने के साथ साथ कई बीमारियों से भी निजात दिला सकते है।

Image Source: prostatesupplements

नींबू की चाय-
नींबू का रस हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करता है। ये पाचन क्रिया को भी सुधारता है। इसकी चाय के सेवन करने से ये शरीर के वैषिले तत्वों को बाहर कर शरीर पर होने वाली समस्याएं को दूर करता है है। नींबू की चाय पीने से दर्द और गले में खराश जैसी समस्या से भी मुक्ति पा सकती है।

Image Source: moonfruit

ठंड़ी चीजों से दूर रहें-
गले की खराश की समस्या बाहरी प्रदूषण या फिर ठंडी चीजों के ज्यादा उपयोग से भी हो सकती है। अक्सर देखा जाता है सूखे गले को ताजगी प्रदान करने के लिये आप ठंड़ी चीजों का उपयोग करते है जिससे इन्फेक्शन बढ़ने से गलें में खराश जैसी समस्या बढ़ जाती है।

Image Source: playbuzz

गरारा करें-
गले में खराश की समस्या फ्लू या सर्दी के कारण बढ़ सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिये आप गरम पानी में नमक मिलाकर गरारा कर के काफी अराम पा सकते है। इसके अलावा लिस्ट्रीन माउथवॉश का भी उपयोग कर अपने गले की खराश को दूर कर सकते है।

Image Source: caringmother

सामान्य तापमान पर तरल पदार्थ का खूब सेवन करें-
तरल पदार्थ पीने से ये हमारे शरीर के बाहर विषैले पदार्थों को बाहर निकाल शरीर को स्वस्थ बनाता है और बाहरी संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचाता है। गर्म पानी का सेवन हमारे शरीर के पचान के लिये सबसे बढ़िया प्रभावी उपचार माना गया है। इससे खराश जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

Image Source: ezvivi

गले में खराश की समस्या को दूर करने के लिये औषधिय चीजों का उपयोग
अक्सर गले की खराश को दूर करने के लिये हम कई प्रकार की दवाइयों का उपयोग करते है जिसके साइडइफेक्ट भी देखे जाते है इस प्रकार की समस्या के निजात पाने के लिये आप घर पर ही बने प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर अपना उपचार कर सकती है। तो जाने घर पर ही बनाये जाने वाले औषधिय तरल पदार्थ

अदरक शहद और नींबू का रस
गले में खराश की परेशानी को नियंत्रित करने के लिए आप गुनगुने पानी में नींबू का रस, अदरक के रस के साथ 2-3 चम्मच शहद को मिलाये और इस प्रकार के बने गुनगुने पानी को पीये आप जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पा सकती है। यह आपके गले की बीमारी को दूर करने का सबसे अच्छा प्राकृतिक उपचार है।

Image Source: rachelswellness

हल्दी और पानी
हल्दी में जीवाणुरोधी एंटीबॉयोटिक की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो गले के संक्रमण को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इसका प्रयोग करने के लिये आप गुनगुने पानी में हल्दी और नमक डालकर इसका गरारा करें काफी अराम मिलेगा।

Image Source: mommypotamus

गेंहू का रस
गेंहू के रस में क्लोरोफिल की मात्रा पाई जाती है जो बैक्टीरिया के संक्रमण की तीव्रता को कम करने में मदद करता है। इसका उपयोग करने से आप गले के अंदर की सूजन को कम कर टान्सिल की बीमारी से जल्द ही निजात पा सकते है।

Image Source: cdn77

एप्पल साइडर सिरका
एप्पल साइडर सिरका औषधीय गुणों के साथ जीवाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है। यदि आपके गले में खराश या खांसी की समस्या काफी बढ़त रही है तो आप गुनगुने पानी में सेब साइडर सिरका और नमक मिलाकर गरारा करें जल्द ही इसके प्रभाव से जलन पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

Image Source: google

पीत कंद
पीत कंद यह एक प्रकार की औषधिय जड़ी बूटी है। जिसका प्रयोग गले की जलन और दर्द को दूर करने में किया जाता है। इसका प्रयोग करने के लिये आप गुनगुने पानी में इस जड़ी बूटी को मिलाकर गर्म करें। और इस पानी का गरारा करें। जल्द ही दर्द जैसी समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा।

Image Source: alicdn

मुलैठी
प्रकृतिक गुणों से भरपूर मुलेठी में कई प्रकृतिक औषधिय गुण होते है जो शरीर के अंदर की कई बीमारियो को दूर कर हमें आराम दिलाते है। इसको चुसने से इसके रस से निकलने वाले सार से कफ, सर्दी गले में सूजन या खराश जैसी समस्याओं को दूर किया जाता है। साथ ही खूनी उल्टी के समय भी ये काफी फाय़देमंद मानी जाती है। हर बीमारी को दूर करने का ऑलराउंडर हर्बल उपचार है।

Image Source: theida

हमारे द्वारा दी जाने वाली जानकारी आपके गले की समस्या को दूर करने का प्राकृतिक उपचार है जिसके कोई साइड इफेक्ट नही है पर यदि आपके गले में खराश ज्यादा हो रही है तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version