Home मेकअप इन 7 मेकअप टिप्स से गर्मियों में रहे कूल

इन 7 मेकअप टिप्स से गर्मियों में रहे कूल

0

चिलचिलाती गर्मी का मौसम आने लगा है, तो इसके लिए आपको कई तैयारियां भी शुरू करनी होगी। गर्मियों में सबसे ज्यादा फर्क हमारी नाजुक त्वचा यानि हमारे चेहरे पर ही पड़ता है। इसलिए गर्मियों में त्वचा को कूल रखना काफी मुश्किल हो जाता हैं। आइए आपको सात टिप्स के बारे में बताते हैं जिनसे आप अपनी त्वचा को गर्मियों में भी ठंडा कर सकती हैं।

1. मॉश्चराइजर को सनस्क्रीन में मिलाएं
गर्मियों में हर किसी को पसीना बहुत आता हैं। यहां तक की आप अपने चेहरे में किसी तरह का प्रॉडक्ट भी इस्तेमाल नहीं कर पाते। इस चिपचिपे मौसम में एक ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें जिसमें एसपीएफ हो। इतना ही नहीं इस मौसम में कई सारे मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना भी बंद कर दें।

Combine sunscreen with moisturizerImage Source: diariomarca

2. फेशियल मिस्ट इस्तेमाल करें
फेशियल मिस्ट से आप अपनी त्वचा को काफी अच्छे से जगा सकती हैं। यह ज्यादातर तब इस्तेमाल किया जाता है जब आप घर से बाहर होती हैं। इसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। यह उन लड़कियों के लिए काफी लाभदायक होता है जो अक्सर बाहर रहती हैं।

Image Source: s3.amazonaws

3. लिप बाम का करें इस्तेमाल
होठों में लिप बाम लगाने से आप कूल नहीं होती हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से आपको काफी अच्छा महसूस होता है। एक ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करें जिसमें एसपीएफ हो। ऐसा इसलिए क्योंकि चिपचिपाती धूप में आपके होठ नमी खो देते हैं। इसलिए आपके लिप बाम में एसपीएफ की मात्रा होनी चाहिए।

Image Source: baroness

4. शीट मास्क का इस्तेमाल करें
शीट मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा काफी ताजा महसूस करती हैं। इसमें जरूरी सिरम होता है जो त्वचा को शांत रखने में काफी मददगार होता हैं। यह आपके चेहरे को सुखाने के बदले उसको फ्रेश और ताजा फील करवाता हैं।

Image Source: designeverydayblog

5. अपने चेहरे को प्राइम करें
प्राइमर का इस्तेमाल करना गर्मियों में काफी अच्छा होता है। अगर आप एक प्राइमर के साथ अपना मेकअप करना शुरू करती हैं तो ऐसे में आपका मेकअप काफी लंबे समय तक चलता है। यह प्राइमर आपके चेहरे में मेकअप को ज्यादा देर तक रखता है।

Image Source: musingsofamuse

6. आईशेड एक रंग का ही लगाएं
गर्मियों के समय में अपनी आंखों के ऊपर ज्यादा मेकअप ना ही करें अलग अलग रंग के आईशेड का इस्तेमाल करें। इसकी जगह नारंगी और इलेक्ट्रिक ब्लू रंग के आईशेडो का इस्तेमाल करें। एक से अधिक आईशेड का इस्तेमाल करने से गर्मी में मेकअप टिक नहीं पाता और आपका सारा लुक खराब हो जाता है।

Image Source:i0.wp

7. हल्के मेकअप का इस्तेमाल करें
गर्मियों के समय में काफी हल्के रंग के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। केवल मेकअप ही नहीं बल्कि कपड़े भी हल्के रंग के पहने। गर्मी के मौसम में बीबी क्रीम के साथ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। बीबी क्रीम का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे को कई तरह के लाभ होते हैं।

Image Source: mymakeupideas

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version