Home विविध नवरात्र के समय में भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां

नवरात्र के समय में भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां

0

भारतवर्ष में मनाई जाने वाले नवरात्रि के पर्व की शुरूआत एक अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही है। इस बार नवरात्रि पर एक विशेष संयोग बन रहा है। जिस अवसर पर मां भगवती को मनाने या खुश करने के तैयारियां हर घर में बड़े जोर-शोर से चल रही है। इनके आगमन के लिए लोग नौ दिन का व्रत भी रखते हैं। नवरात्रि आमतौर पर नौ दिनों की होती है, लेकिन इस बार की नवरात्रि नौ दिनों की नहीं बल्कि पूरे दस दिनों की है। ऐसा शुभ संयोग इस बार पूरे 15 सालों बाद देखने को मिल रहा है और इस बार नवरात्रि के दस में से आठ दिनों में विशेष सिद्धियोग भी होने वाले हैं।

इन दस दिनों तक मां भगवती की पूजा के समय आप कोई भी ऐसी गलती ना करें जो आपको लिए घातक सिद्ध हो, इसके लिए जरूरी है कि आप इन बातों को जान लें। आप नौवरात्र से जुड़े इन नियमों को पहले से ही पूरी तरह से जान कर इनका पूरा पालन करें, तभी आपकी पूजा सार्थक मानी जा सकती है।

navratri1Image Source:

यह भी पढ़े : नवरात्रि के व्रत मे बनाये शकरकंद का हलवा

इन 10 बातों का रखें ध्यान-

  •  नवरात्रि के दौरान व्रत करने वाले लोग अपनी दाढ़ी-मूंछ एवं बाल को कटवाने से दूर रहें।
  •  यदि आपने अपने घर पर कलश स्थापित किया है तो पूरे दस दिनों तक अखण्ड जोत जलाते हुए उस स्थान को खाली ना छोड़े।
Image Source:
  •  नौ दिन तक घर पर तामसी भोजन का सेवन बिल्कुल ना करें, इन दिनों आप सात्विक भोजन बनाए। अपने घर पर लहसुन प्याज के सेवन से दूर रहे।
  •  व्रत करने वाले व्यक्ति इन दिनों अनाज का सेवन ना करें बल्कि फलाहार करें।
  •  पुराण के अनुसार ऐसा माना गया है कि नवरात्रि के व्रत के समय मां देवी की पूजा भक्ति के समय में दिन के समय में सोना वर्जित है।
  •  व्रत के समय में मांस-मदिरा, एवं तम्बाकू का सेवन पूर्ण रूप से वर्जित है।
  •  व्रत के दौरान ब्रहमचार्य व्रत का पालन करें। पूरी साफ सफाई के साथ इस व्रत का पालन करें।
  •  महिलाओं को पीरियड्स के समय में मां भगवती की पूजा से दूर रहना चाहिए, यहां तक कि इन दिनों में 5 से 6 दिनों तक पूजन वर्जित किया गया है।

यह करें-

  •  व्रत के समय में आपको फलाहार का सेवन करना चाहिए, इसके लिए आप अपने खाने में समारी चावल, सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, साबूदाना, के साथ मूंगफली, सेंधा नमक, आलू, फल, मेवे, का प्रयोग करना चाहिए।
  •  मां देवी की पूजा करने के लिए ब्रम्हमुहूर्त में स्नान कर पूजन करना चाहिए। क्योंकि सूर्योदय के पहले पूजा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं।
  •  इन नौं दिनों तक हर देवी की पूजा करके उनके अनुरूप भोग लगाएं एंव उनकी पूजा करें।
  •  इन नौ दिनों तक हर देवी की पूजा करने के लिए हर एक देवी के अनुरूप उन्हें फूल अर्पित करें। ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं।
  •  चंदन, तुलसी या रुद्राक्ष की माला का उपयोग कर नौं दिनों तक जाप करें।

यह भी पढ़े : उपवास के दौरान ऐसे पाएं सांसों की बदबू से निजात

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version