Home मेकअप नेल पॉलिश के इन बोल्ड शेड्स को ट्राई करना ना भूलें

नेल पॉलिश के इन बोल्ड शेड्स को ट्राई करना ना भूलें

0

नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर हर लड़की अपने नाखूनों को एक नया लुक देने की कोशिश करती है। आज हम आपको कुछ ऐसे नेल पॉलिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके नेल्स को सुंदर और अलग लुक देने में मदद करेंगे। इस लिस्ट में आपको आजकल चल रहे नेल पेंट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ेः आपकी नेल पॉलिश भी हो सकती हैं खतरनाक

1 फिरोजी-
फिरोजी रंग का नेल पेंट जीवंत और चमकीला होता है, यह आपके नाखूनों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। इस नेल पेंट का इस्तेमाल करके आपको खुद ही अच्छा लगने लगेगा।

2 ब्लैक-
ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ है। यह नेल पॉलिश महिला के बोल्ड चॉइस को दर्शाता है। आप चाहें तो मैट ब्लैक नेल पेंट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः बाजार में मिलने वाली इन सस्ती नेल पॉलिश को जरूर करें ट्राई

3 डार्क ऑरेंज
अगर आप भी रेड कलर की नेल पेंट का इस्तेमाल करके उब चुकी हैं, तो ऐसे में हम आपके लिए डार्क ऑरेंज कलर की नेल पेंट लेकर आएं हैं। इस नेल पेंट का इस्तेमाल आप किसी भी खास मौके पर कर सकती हैं।

4 डार्क बैंगनी-
ऐसे तो अक्सर आप हल्के बैंगनी कलर का इस्तेमाल करती ही हैं। लेकिन अगर आप एक बार डार्क बैंगनी कलर के नेल पेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको लाइट बैंगनी कलर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि आपको यह कलर काफी अच्छा लगने लगेगा।

5 नियॉन ग्रीन
नियॉन ग्रीन कलर ऐसा कलर है जो कि आपके हाथों की रंगत को बढ़ाने में मदद करता है। आप चाहें तो मैट फिनिश के शेड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः ये 5 नेल पॉलिश पुरुष पसंद करते हैं महिलाओं के हाथों पर

6 मिंट ग्रीन
यह पेस्टल शेड हमारे नेल्स की सुंदरता को बढ़ाने में मदद करता है। आप चाहें तो पिंक पेस्टल या मॉव पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे आपके हाथ खूबसूरत दिखने लगेंगे।

7 ग्रे कलर
अगर आपको भी ग्रे कलर काफी पसंद है, तो ऐसे में आप इस कलर का चुनाव कर सकती हैं। यह शेड आजकल काफी चलन में है और इस नेल पेंट से आप अपने हाथों को एक कूल बना सकती हैं।

यह भी पढ़ेः इन 6 बेहतरीन नेलपेंट्स पर जरूर डालें एक नजर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version