Home विविध फ़ैशन इन सीक्रेट टिप्स से परफ्यूम की खुशबू रहेगी दिनभर बरकरार

इन सीक्रेट टिप्स से परफ्यूम की खुशबू रहेगी दिनभर बरकरार

0

गर्मियों के मौसम में परफ्यूम लगाना कितना जरूरी है ये सब जानते हैं। यह गर्मियों में आने वाली पसीने की बदबू से बचने के लिए बेहतरीन उपाय है, लेकिन समस्या तब आती है जब परफ्यूम की महक टिकने का नाम नहीं लेती है। कोई भी परफ्यूम लगाते समय यही बात सोचता है कि इसकी खुशबू काफी समय तक बरकरार रहे। इस चाह में हर कोई महंगे से महंगा परफ्यूम लगाता है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता। कुछ लोग वॉटर या ऑयल वाला परफ्यूम भी खरीदते हैं, लेकिन वो भी शरीर पर नहीं टिकता है। महंगे परफ्यूम की खुशबू भी सामान्य परफ्यूम की खुशबू की तरह उड़ जाती है। तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हमारे बताए हुए इन टिप्स को अपनाएं-

LONG LASTING PERFUME TIPS5Image Source: strandednyc

अगर आप परफ्यूम की खुशबू को ज्यादा देर तक बरकरार रखना चाहते हैं तो आप अपने परफ्यूम को ऐसी जगह बिल्कुल ना रखे जहां ज्यादा नरमी हो। कुछ अपने डिओड्रेंड बाथरूम में भी रखना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। परफ्यूम नमी और गर्मी के कारण अपनी खुशबू खो देते है। इसलिए कोशिश करें कि इसे सामान्य जगह रखें।

• मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें- आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी तरह की महक रूखी त्वचा पर नहीं टिकती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि खुशबू काफी समय तक बरकरार रहे तो परफ्यूम लगाने से पहले मॉश्चराइजर जरूर लगा लें। मॉश्चराइजर की जगह आप वैसलीन का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा में नमी आ जाएगी, जो खुशबू को काफी वक्त तक जकड़े रहेगी।

Image Source: h-cdn

• कलाइयों पर परफ्यूम न रगड़ें- कई लोगों की आदतों में शामिल होता है कि वो परफ्यूम लगाने के बाद दोनों कलाइयों को रगड़ने लगते हैं जबकि ये तरीका गलत है। आपको बता दें कि ऐसा करने से परफ्यूम की खुशबू तेजी से उड़ जाती है। इसलिए कलाइयों पर लगाने के बाद कभी ना रगड़ें।

Image Source: makeupandbeauty

• परफ्यूम हमेशा गर्म हिस्सों पर लगाएं- अगर आप चाहते हैं कि आपके फेवरेट परफ्यूम की खुशबू काफी समय तक बनी रहे तो आप उसे शरीर के गर्म हिस्सों पर लगाएं। गर्म हिस्से जैसे कान के पीछे, अंदरुनी हिस्से, कलाइयां, कोहनी और गर्दन। इसके अलावा आप पिंडलियों या फिर घुटनों के पीछे वाले हिस्सों पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से महक काफी देर तक बनी रहेगी और आप फ्रेश महसूस करेंगे।

Image Source: aljamila

• अच्छी क्वालिटी वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करें- अगर आप परफ्यूम लगाने के शौकीन हैं तो इसकी क्वालिटी के साथ कभी समझौता ना करें। ये ऐसी चीज होती है जिसे आपको लगभग महीने में एक बार खरीदना होता है। इसलिए ऐसा परफ्यूम खरीदें जिसमें एसेंशियल ऑयल की मात्रा ज्यादा हो। इस तरह के परफ्यूम सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं होते हैं और ये ज्यादा समय तक टिकने में कारगर साबित होते हैं।

Image Source: fashionavecpassion

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version