Home स्वास्थ्य डियोड्रेंट का छिड़काव पड़ सकता है मंहगा

डियोड्रेंट का छिड़काव पड़ सकता है मंहगा

0

चाहे आप घर पर हो या बाहर, डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना आजकल हर कोई पसंद करता है। फिर चाहे वह लड़का हो या लड़का। डियोड्रेंट का इस्तेमाल हम ज्यादातर तब करते हैं जब हम काम पर जाते पर जाते है ताकि हमारे शरीर से दुर्गन्ध ना आए। अगर हम डियोड्रेंट का इस्तेमाल नहीं करते तो हमारे शरीर में से जो दुर्गन्ध आती है, उससे हमारे आस पास रहने वाले लोगों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन आज यह जान लें कि डियोड्रेंट का इस्तेमाल करना हमारे लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। इसमें सिंथेटिक तो होता ही है, उसी के साथ इसमें कई रसायन भरे रहते हैं। यहीं नहीं बल्कि किसी किसी डियो में जहर भी डला रहता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करना सहीं नहीं है। डियोड्रेंट का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले जान लें इससे होने वाली कई बिमारियों के बारे में।

डियोड्रेंट-का-छिड़काव-पड़-सकता-है-मंहगाImage Source: https://static.standard.co.uk/

स्किन में रैश
जब कभी आप डियोड्रेंट खरीदने बाजार जाते हैं, तब ध्यान रखिए कि वह आपकी त्वचा में रैश ना ड़ाले। आपको बता दें कि आप जिस डियो पर इतना विश्वास करके उसका इस्तेमाल करते हैं उसमें प्रोपाइलिन ग्लोइकोल नामक कम्पाउंड होता है, जिससे आपकी कोमल त्वचा में खुजली पैदा हो जाती है और इस खुजली और जलन के कारण आपकी स्किन लाल हो सकती है। तो जब कभी आप डियो खरीदने जाए तो अवश्य यह बाते जान लें कि उसमें प्रोपाइलिन ग्लोइकोल कितनी मात्रा में ड़ली हुई है।

Image Source: https://img.aws.livestrongcdn.com/

एल्जाइमर नाम की बीमारी
डियोड्रेंट आपकी त्वचा को ही नहीं बल्कि आपके शरीर को भी अंदर से भी कमजोर बना रही होती है। शायद आपको पता ना हो कि डियो सूंघने से आपको अस्थमा की बीमारी भी हो सकती है। डियोड्रेंट में एल्यूमीनियम भी डला रहता है, जिसे सूंघने से एल्जाइमर नाम की जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि कई डॉक्टरों का कहना है।

Image Source: https://www.lifeline.de/

हार्मोनल समस्या
डियो आपके शरीर को एल्जाइमर नाम की ही बीमारी नहीं बल्कि आपके हार्मोनस को भी इंबैलेंस करती है। इससे महिलाओं में पीरियड्स की डैट का समय पर ना आना और लड़कियों में जल्दी यौवन का आना जैसी बातें देखी गई हैं। इसमें संरक्षक के रूप में पैराबीन्स का प्रयोग अधिक मात्रा में होता है, जिस वजह से यह आपके शरीर में कई और बीमारियों का आना जाना भी लगा रहता है।

Image Source: https://gacovinolake.com/

पसीने का ब्लॉक होना
पसीने का आना हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा होता था, पसीना का आना अच्छा होता है। डियोड्रेंट के नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन के पोर्स भी बंद हो सकते है, जिससे शरीर की गंदगी जो पसीने के जरिए बाहर निकलती है वह बाहर नहीं आ पाती और वहीं रूक जाती है। ऐसे में पसीना ना आने की वजह से काफी बड़ी बीमारियां भी हो सकती है।

Image Source: https://pad2.whstatic.com/

ब्रेस्ट कैंसर के हो सकते हैं शिकार
डियोड्रेंट में एस्ट्रोजन नाम का हानिकारक हार्मोन होता है जो आपको ब्रेस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का भी सामना करने पर मजबूर कर सकता है। डियो में मौजूद एस्ट्रोजेनिक कम्पाउंड आपके बे्रस्ट के टिशू को बढ़ा देते हैं, जिसकी वजह से आपको इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप इस जानलेवा बीमारी से छूटकारा पाना चाहते हैं तो डियोड्रेंट का इस्तेमाल कम से कम करें।

Image Source: https://pembepusula.org/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version