Home सेलिब्रिटी टॉक सितारों की कहानी जानें क्यों शाहरुख़ ख़ान यानि किंग ख़ान करते हैं हमारे दिलों पर...

जानें क्यों शाहरुख़ ख़ान यानि किंग ख़ान करते हैं हमारे दिलों पर राज

0

जानें आखिर क्यों शाहरुख खान को दिलों का राजा माना जाता हैं
शाहरुख खान से कौन प्यार नहीं करता है? वह अपने अभिनय के साथ ही अपने लुक्स से भी लोगों को कायल कर देते हैं। शाहरुख खान के चार्म, डिंपल्स, बॉडी और स्माइल किसी भी लड़की को घायल करने के लिए काफी है। आपको बताते हैं कि आखिर क्यों शाहरुख खान को दिलों का राजा कहा जाता है। आइए आपको ऐसे ही 7 कारण बताते हैं।

यह भी पढ़े : इन 4 कारणों की वजह से युवा लड़कियों की रोल मॉडल हैं दीपिका पाडुकोण

1 शाहरुख खान इतने मेहनती इंसान हैं कि उन्होंने अपनी मेहनत के कारण ही वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि आज बी-टाउन में हर कोई उन्हें किंग खान के नाम से जानता हैं। बी-टाउन में वह बिना किसी गॉड फादर के पहुंचे हैं।

Indian film actor,Baadshah of Bollywood,King Khan,1Image Source:

2 बात अगर रोमांस की करें, तो शाहरुख खान को कोई भी इस काम में मात नहीं दे सकता है। किंग खान अपने बाहों को फैलाकर किसी भी लड़कियों को अपना दीवाना बना सकते हैं।

Image Source:

3 शाहरुख के डिंपल्स की दीवानी तो हर लड़की है ही, इसी के साथ उनके सेंस ऑफ हयूमर, फिट बॉडी और मुस्कुराहट के कारण भी कई लड़कियां उनकी दीवानी हैं।

4 शाहरुख की हर नई फिल्म में वह एक अलग चार्म के साथ दिखाई देते हैं। उनका यह चार्म उनकी उम्र के साथ बढ़ता ही जा रहा है।

Image Source:

5 उनकी विनम्रता को याद करना अनुचित होगा। शाहरुख के साथ काम करने वाले सारे लोग यहीं कहते हैं कि वह काफी विनम्रता से लोगों के साथ काम करते हैं और किसी का निरादर नहीं करते हैं।

Image Source:

6 किंग खान के डायलॉग डिलीवरी भी काफी अच्छी है। फिर चाहे वह कितना भी बेकार डायलॉग हो, शाहरुख हर डायलॉग में जान डाल देते हैं। आपको उनका यह डायलॉग तो याद ही होगा “हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते है, शादी भी एक ही बार होती है और प्यार भी।”

Image Source:

यह भी पढ़े : बिकनी में नरगिस का बेहद बोल्ड और सेक्सी अवतार
https://hindi.khoobsurati.com/nargis-fakhri-sizzles-in-bikini.html

7 शाहरुख खान का जमीन से जुड़ा हुआ व्यवहार यह स्पष्ट करता है कि वह निश्चित रूप से मुंह में चांदी की चम्मच रखकर पैदा हुए हैं। किंग खान ने आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने खुद ही अपनी नियति को आकार दिया है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version