Home मेकअप अपनी कजरारी आखों के काजल को रोके फैलने से

अपनी कजरारी आखों के काजल को रोके फैलने से

0

कजरारे कजरारे तेरे काले-काले नैना…लेकिन जब इन्ही कजरारे नैनों पर काजल फैल जाता है तो इनकी सारी खूबसूरती ही खराब हो जाती है। इतना ही नहीं इन कजरारी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में काजल का बहुत बड़ा योगदान होता है। आपने अक्सर देखा ही होगा कि किसी लड़की के मेकअप बैग में एक पल के लिए भले ही आईलाइनर मिले या ना मिले लेकिन काजल एक ऐसी चीज है, जो हर लड़की के मेकअप बैग में आपको जरूर मिलती है। अगर आप कभी आईलाइनर या आंखों पर कुछ और मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो केवल काजल की एक लाइन ही आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि जो लड़की हर रोज काजल लगाती है अगर किसी दिन वह काजल ना लगाए तो हर कोई उसे केवल ये ही कहता है कि आज उसमें कुछ मिसिंग है।

अपनी-कजरारी-आखों-के-काजल-को-रोके-फैलने-सेImage Source: https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/

अगर आपको भी काजल लगाना बहुत पसंद हैं, लेकिन कई बार काजल लगाने के बाद उसके फैलने की वजह से आप डरती हैं, तो आपकी इसी परेशानी को समझते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपने काजल को फैलने से रोक सकती हैं। इतना ही नहीं इन तरीकों से आप काफी लंबे समय तक काजल को अपनी आंखों पर बनाए भी रख सकती हैं।

1. टोनर का प्रयोग करें- टोनर एक ऐसा मेकअप प्रोडेक्ट है जो आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को कम कर देता है और उसके बाद आप जो भी मेकअप करती है उसे आपके चेहरे पर काफी देर तक बनाए रखता है। लेकिन क्या आप जानती हैं, कि टोनर की मदद से आप ना केवल अपने मेकअप को लंबे समय तक बनाए रख सकती है बल्कि अपने काजल को भी अपनी आंखों पर देर तक बनाए रख सकती हैं। इसके लिए पहले आप अपनी आखों के आस-पास के एरीया को टोनर की मदद से अच्छे से साफ कर लें, ताकी आपकी आंखो के आस-पास के किसी भी जगह पर किसी भी तरह का तेल ना रहे और उसके बाद ही अपनी आखों पर काजल का प्रयोग करें। अगर आप ये सोच रही है कि त्वचा पर मौजूद तेल से भला काजल कैसे फैल सकता है तो बता दें कि त्वचा पर मौजूद तेल ही एक ऐसा कारण है जिसकी वजह से आपका काजल फैल जाता है। तो अच्छा होगा कि आप टोनर का प्रयोग जरूर करें।

Image Source: https://www.beautystylo.com/

2. पाउडर का करें प्रयोग- अगर आप टोनर का प्रयोग नहीं करना चाहती हैं तो पाउडर की मदद से भी आप अपनी त्वचा के तेल को कम करते हुए अपने काजल को फैलने से रोक सकती हैं। पाउडर में कुछ ऐसे पार्टिकल्स होते हैं, जो कि आपकी त्वचा पर मौजूद उन सभी पॉर्स को बन्द कर देते हैं जो कि आपके चेहरे पर तेल को चमने में मदद करता है। ऐसे में जब भी आप काजल लगाए तो अच्छा होगा की आप पहले किसी ब्रश या स्पंज से अपनी आंखों के नीचे हल्का सा पाउडर जरूर लगा लें और फिर उसे अपनी उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से उसे फैला दे, फिर उसके बाद ही काजल लगाएं। ऐसा करने से आपका काजल पूरे दिन टिका रहेगा और फैलेगा नहीं।

Image Source: https://livelearnluxeit.com/

3. वाटर प्रूफ काजल का प्रयोग- अगर आप बाजार में कभी-भी काजल लेने जाए तो पहले इस बात पर ध्यान जरूर दे कि आप जो काजल लेने की सोच रही हैं, वह वाटर प्रूफ है कि नहीं। वाटर प्रूफ काजल की एक खास बात ये है कि वह कभी-भी फैलता नहीं है और इतना ही नहीं ये आपकी आंखो पर देर तक टिका भी रहता है। आजकल बाजार में कई तर के वाटर प्रफू काजल भी मौजूद है जिनका प्रयोग कर आप अपनी आखों को आर भी खूबसूरत बना सकती है।

Image Source: https://planetzuri.files.wordpress.com/

4. आईलाइनर का प्रयोग- वैसे तो आईलाइनर को आंखों के ऊपर लगाया जाता है पर क्या आप ये जानती है कि आईलाइनर को आंखो के नीचे भी लगाया जा सकता है। आईलीइनर को इस तरह से प्रयोग करके आप अपने काजल को फैलने से रोक सकती है। इसके लिए पहले अपनी आंखों पर आईलाइनर लगा ले उसके बाद काजल को लगाए इस तरह से आपका काजल फैलेगा नहीं और देर तक आपकी आंखों पर बना भी रहेगा।

Image Source: https://sth.india.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version