Home समारोह पार्टी करते वक्त बरतें ये सावधानियां

पार्टी करते वक्त बरतें ये सावधानियां

0

नए साल का सेलिब्रेशन हो या बर्थडे पार्टी, अधिकतर लोगों को पार्टी करना पसंद होता हैं, हो भी क्यों न, पार्टी में खाना-पीना, दोस्तों के संग मौज मस्ती और नाच-गाना जो होता हैं। कुछ लोग दिन भर की भाग-दौड़ करने के बाद अपने आप को रिलैक्स करने के लिए भी अक्सर पार्टी करते हैं, तो कोई जॉब लगने की खुशी में, बस सबको पार्टी करने का मौका चाहिए होता हैं।

Party people backgroundImage Source: https://revengineinsider.com/

लोग कितनी भी बड़ी- बड़ी बातें कर लें पर महिलाओं को लेकर उनकी सोच सीमित ही रहती हैं इसलिए महिलाओं को पार्टी करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना पड़ता हैं। इसलिए पार्टी करते समय कुछ बातों का हमेशा हमें ध्यान रखना चाहिए। क्या हैं वो बातें ये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे |

Image Source: https://dubeat.com/

• शराब कम पिएं
लड़कियां आजकल लड़को से किसी भी मामले में पीछे नहीं रहती तो भला शराब पीने में कैसे पीछे रह सकती हैं। ज्यादी शराब पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं साथ ही  इसके और भी कई नुकसान हैं।  ज्यादा शराब पीने से हमारा दिमाग सही से काम नहीं करता है, तो आप हमेशा शराब उतनी पिएं जितनी आपकी कैपेसिटी हो। दूसरों की ऑफर की हुई शराब कभी न पीएं, ये आपको मुसीबत में डाल सकती हैं क्योंकि उसमें नशीला पदार्थ भी हो सकता हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए की शराब पीते समय हमारा कोई अपना हमारे साथ हों।

Image Source: https://backeddy.ca/

• खान पान का रखें ख्याल
हम अक्सर जब पार्टी में जाते हैं तो खाने को देखकर टूट पड़ते है, जो कि हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं हैं। क्षमता से ज्यादा खाना खाने से हमारा पेट खराब हो सकता हैं, बाहरी खाना हेल्दी नहीं होता है इसलिए अपनी हेल्थ के साथ न खेलें। ज्यादा मात्रा में बिल्कुल न खाएं।

Image Source: https://bigfday.com/

• कम्फर्टेबल ड्रैस पहनें
महिलाएं अपने कम्फर्ट की बजाय वो पहनना पसंद करती हैं जो माहौल को सूट करता है, पर हम आपको बता दे कि आप हमेशा वो ड्रैस पहनें जो आपको कम्फर्टेबल हो उसी में आपकी सुंदरता हैं। कम्फर्टेबल ड्रैस न पहनने की वजह से आपका पूरा ध्यान अपनी ड्रैस पर रहेगा और आप पार्टी का मजा नहीं ले पाएंगी।

Image Source: https://i1174.photobucket.com/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version