Home मेकअप आँखों का मेकअप मस्कारे का उपयोग करते समय होने वाली गलतियां

मस्कारे का उपयोग करते समय होने वाली गलतियां

0

आंखों की सुंदरता को बनाए रखने में पलकों का विशेष महत्व होता है। सुदंर बड़ी पलके आंखों की सुंदरता की परिभाषा ही बदल देती है। इन्हीं आखों की सुंदरता में चार-चादँ लाता है, आईलाइनर। जिसके लगाने की कला को हर कोई नही जानता है। जिसको लगाने से आखों को एक नया आकार मिलता है। इसको लगाने से आंखें बड़ी सुंदर और नशीली सी दिखने लगने लगती है। इससे आपके चेहरे का निखार ओर भी ज्यादा झलकने लगता है। हालांकि, आजकल बाजार में ऐसे कई उत्पाद मिल रहें हैं, जिसे लोग बिना सोचे समझे तो ले लेते हैं। इसका असर आपकी आखों पर पड़ता है। आखों की खूबसूरती को बढ़ाने में मस्कारा का विशेष योगदान रहता है। इससे आखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाया जा सकता है। लेकिन जब भी आप अपनी आखों में मस्कारे का उपयोग करें। तो इसका इस्तेमाल करते समय थोड़ी सी सावधानी जरूर बरतें, नहीं तो आप की त्वचा भी इस के दायरे में आ सकती है।

1.बाहर की ओर गिरने से बचाएं

आप जब भी अपनी आखों पर मस्कारे का उपयोग करें तो पलकों की जड़ों पर ब्रश की सहायता से इसे लगाएं। अगर इसका थोड़ा सा भी अंश आखों पर चला जाता है, तो इसके केमिकल्स आखों को खराब कर सकते हैं। इसके साथ ही काजल पूरी आखों पर फैल कर गालों तक गिर सकता है। इसलिए इसे लगाते समय काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। इसके साथ ही मस्कारे का आखों पर उपयोग 3-4 महिनों तक ही करना चाहिए। इसके बाद इसे बदल देना चाहिए। इससे अधिक दिनों तक प्रयोग करने से आखों में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है।

Avoid-falling-outImage Source: fashionlady

2.सूखा ब्रश या कघीं का उपयोग

मस्कारा सावधनी पूर्वक ही लगाना चाहिए, मसकारा लगाने के बाद अक्सर आईलैशेज चिपकी-चिपकी दिखाई देती है। इसे अलग अलग करने के लिए अलग से एक मसकारा ब्रश या कघीं रखें। मसकारा लगाने के बाद जब वह आखों पर सूख जाए, तो कुछ देर रुक कर आखों की पलकों पर सूखे वाले ब्रश से या कंघी से चिपकी पलकों को अलग अलग कर लें। इससे पलकें काली, घनी और बड़ी दिखाई देंगी।

Image Source: stylecraze

3.बार-बार पंप को अंदर बाहर ना करें

आपने अक्सर देखा होगा कि मस्कारे का उपयोग करते समय हम बार बार वैड को अंदर बाहर करते है। इससे उपयोग में लाया जाने वाला मस्कारा ट्यूब सूख जाता है। ऐसा करने से कंटेनर के अंदर हवा तेजी से घुस जाती है। नतीजा मस्कारा जल्दी सूखता है और बार बार ऐसा करने से बाहर के बैक्टीरिया भी अंदर घुस जाते हैं। जिससे आखों पर इन्फेक्शन होने की संभवनाए बढ़ जाती है। इससे बेहतर है कि आप वैड को अंदर बाहर पम्प करने के बजाय धीरे से ट्यूब में ही घुमाएं।

Image Source: 1.bp.blogspot

4.एक्सपाइरी डेट निकल जाने के बाद यूज ना करें

कुछ लोग मेकअप का उपयोग काफी लंबे समय तक करते हैं। कुछ लोग नही जानते कि इसको उपयोग करने की एक समय सीमा होती है  और यह सीमा खत्म हो जाने के बाद इसका उपयोग नही करना चाहिए। एक्सपायर होने के बाद इससे इन्फेक्शन काफी फैलने लगता है। यदि आप ऐसा कर रहे हैं, तो आज ही अपने मस्कारा की एक्सपाइरी डेट चेक करें और अगर डेट निकल चुकी है, तो ट्यूब तुरंत डस्टबिन में डालें।

5. मस्कारा ब्रश को उपयोग करने से पहले जाचें

जो भी ब्रश का उपयोग आप करती हैं, उसकी एक बार जांच आवश्य कर लें । ज्यादा दिनों तक बाहर रखे रहने से उसमें धूल मिट्टी आदि लग जाती है, जो ब्रश की सहायता से आपकी आखों पर पड़ जाती है। जिससे आखों पर जलन, खुजली जैसी बीमारियां होने लगती है। इसके लिए जरूरी है कि महीने में कम से कम एक बार ब्रश को जरूर क्लीन करें। ताकि उस पर बैक्टीरिया न पनपने पाएं। इसके लिए मस्कारा ब्रश को वैसलीन से कोट करके हल्के हाथों से पोछें।

Image Source: 2.bp.blogspot

6.आखों को साफ करना ना भूलें

अपनी आखों को सोने से पहले साफ करके ही सोने जाए अगर ये पलकें आपस में मिल जायेगी तो इनके टूटने की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसलिए आखों को हमेशा साफ करके ही साना चाहिए।

बाजार में मिलने बाले हर सौदंर्य प्रसाधन आपके चेहरे को निखार प्रदान करने के लिए होते हंै। लेकिन आपका थोड़ा सा आलस आपके लिए कई परेशानी खड़ी कर सकता है। इसलिए आप जो भी मेकअप का उपयोग करती है, उसे सफाई के साथ और सावधानी पूर्वक करें। जिससे यह आपको और आपकी आखों को सुंदर बनाए रखने में मददगार हो।

Image Source: ndtv 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version