Home त्वचा की देखभाल इस तरह से अपना फेस पैक बनाएं प्रभावी

इस तरह से अपना फेस पैक बनाएं प्रभावी

0

इस बात से हर कोई परीचित है कि फेस पैक हमारे चेहरे की खूबसूरती को कायम रखने के लिए कितना महत्वपूर्ण है। ये त्वचा को निखरा रूप के साथ-साथ खुले पोर्स को बंद कर धूल-मिट्टी से त्वचा को नुकसान पहुचाने से रोकता है। हर पैक में तरह-तरह के तत्व मौजूद होते है और हर फेस पैक का रंग भी अलग ही होता है। लेकिन फेस पैक को इस्तेमाल करने के लिए कुछ नियम और दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए ताकि आपको इसका ज्यादा लाभ हो। चाहें वो आपका फेस पैक बाजार का लाया हुआ हो या फिर का बनाया हुआ अगर आप कुछ नियम फॉलो करेंगे तो आपको साकारात्मक परिणाम नजर आएंगे।

1- नहाने के बाद फेस पैक का इस्तेमाल करें- हम अक्सर नहाने से पहले फेस पैक को लगाना पसंद करते है क्योंकि नहाते वक्त फेस पैक अच्छे से हट जाता है लेकिन सौंदर्य विशेषज्ञों का कुछ और ही सोचना है। उनका कहना है कि आपको फेसपैक नहाने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि नहाते वक्त चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी निकल जाती है जिसके बाद त्वचा हल्की हो जाती है। त्वचा जितनी साफ और हल्की होगी आपको फेस पैक का उतना ही प्रभाव देखने को मिलेगा।

face pack tips1
Image Source: co

2- कुछ टूल्स को खरीदें- क्या आपको भी लगता है कि पेंट ब्रश का सिर्फ पेंटिंग बनाने में ही इस्तेमाल होता है? आपको बता दें कि आप उसका इस्तेमाल फेस पैक लगाने के लिए भी कर सकते है। गंदे हाथों या फिर किचन में मौजूद उपकरणों का इस्तेमाल करने नाकारात्मक परिणाम हाथ लगते है लेकिन पेंटिंग ब्रश लगाने से आपके पूरे चेहरे पर फेस पैक लगता है।


Image Source: wordpress

3- गुनगुने पानी से फेस पैक को धोए- अक्सर आपने अनुभव किया होगा कि फेस मास्क चेहरे पर इस कदर चिपक जाता है कि वो छुटने का नाम नहीं लेता है। ऐसे में फेस पैक को 10 मिनट से ज्यादा लगा ना छोड़ें।


Image Source: huffpost

तो अपने चेहरे पर लगे फेस पैक को धोने के लिए हमेशा गुनगुना पानी का उपयोग करें। ठंड़ा पानी आपके दानों को हटा नहीं पाता है तो दूसरी तरफ गर्म पानी चेहरे के लिए बेहद प्रभावी रहता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल करें।
4- टोनर का इस्तेमाल करें- अधिकतर लोग फेसपैक लगाने के बाद टोनर नहीं लगाते है। लोग चेहरा धोने के बाद मॉश्चराइजर लगाना तो नहीं भूलते है क्योंकि उन्हें उसकी अहमियत पता होती है। लेकिन आपको बता दें कि फेसपैक के बाद टोनर लगाना भी उतना ही जरुरी होता है। सही टोनर आपके चेहरे को चार चांद लगा सकता है आपके पोर्स को पर्याप्त नमी भी देता है। इसे लगाने के बाद आपकी त्वचा कोमल और मुलायम हो जाती है।


Image Source: wordpress

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version