Home मेकअप रोजाना मेकअप करने से हो सकती हैं यह 7 परेशानियां

रोजाना मेकअप करने से हो सकती हैं यह 7 परेशानियां

0

हम जब कभी कभार मेकअप ट्यूटोरियल को ऑनलाइन देखती हैं तो आपको भी ऐसा प्रतीत होता होगा कि यह आपके चेहरे पर हो रहा हो। मेकअप करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कभी कभी हम अपने चेहरे पर इतना मेकअप कर देते हैं कि हम टीवी में काम करने वाली अभिनेत्रियों की तरह दिखाई देते हैं। हम आपको बता दें कि रोजाना मेकअप करने से आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही हैं या फिर मस्कारा। यह मेकअप प्रॉडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए काफी समस्या बनकर सामने आ सकती है।

मेकअप केवल किसी विशेष अवसर पर ही, काफी कम मात्रा में करना चाहिए। ऐसा भी ना हो कि आप काफी ज्यादा मेकअप करने लग जाएं और दूसरी तरफ आपकी त्वचा खराब होती चली जाए। ऐसा करने से आप खुद को आइने में देखने से भी डरने लगेंगी। जी हां, मेकअप की अति काफी बुरी होती है। तो आइए आज आपको बताते हैं कि नियमित तौर पर मेकअप करने से आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

1 आप अपनी उम्र से पहले बुढ़ी लग सकती हैं
सौंदर्य उत्पादों में होने वाले पिगमेंट और कैमिकल प्रदूषण के साथ मिलकर आपकी कोलेजन फाइबर्स को नुकसान पहुंचा सकता है। अपनी त्वचा को मेकअप की परतों से भरने से हमारी आत्म नवीकरण प्रक्रिया धीमी हो सकती है, जिसके कारण हमारी त्वचा जल्दी बुढ़ी हो सकती है।

these 7 things can happen to you if you wear makeup daily1Image Source: wordpress

2 यह खुले पोर्स को नुकसान पहुंचा सकता है
अगर आप रोजाना मेकअप इस्तेमाल करती हैं तो आपके चेहरे के पोर्स बड़े हो जाते हैं। यह खुले हुए पोर्स मेकअप उत्पादों को पकड़ लेते हैं। यह खुले पोर्स बैक्टीरिया को बढ़ाता है, जिससे पिंपल्स हो जाते है।

Image Source: neginmirsalehi

3 आई इंफेक्शन
हम आंखों पर भी कई तरह के मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमारी आंखें आकर्षित दिखाई दें। लेकिन यह हमारी आंखों को आकर्षित बनाने से ज्यादा उन्हें नुकसान पहुंचाती है। मेकअप में होने वाले कैमिकल हमारी आंखों में जलन और रेडनेस बढ़ा सकती है। यही कारण है कि रोजाना मेकअप करने से बचना चाहिए।

Image Source: lifescript

4 पलकों का गिरना
क्या आप जानती हैं मस्कारा आपकी पलकों के टूटने का कारण होता है? जी हां हम उसी मस्कारा की बात कर रहे है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने आंखों को आकर्षित बनाने की कोशिश करती हैं। मस्कारा का इस्तेमाल रोजाना करने से पलकों के बाल गिरकर कम होने लगते हैं। आपने कई बार इस बात को नोटिस भी किया होगा कि आपकी पलकों के बाल काफी हल्के और आसानी से गिर जाते है।

Image Source: goodhealthacademy

5 रूखे और काले होंठ
मार्केट में मिलने वाली लिपस्टिक जो हमारे होंठों पर कम से कम 24 घंटों तक रहती है यह हमारे होंठों के प्राकृतिक रंग को बदलकर काला या भूरा कर देती है। इसलिए हम आपको लिपस्टिक के रोजाना इस्तेमाल करने से मना कर रहे हैं। इसकी जगह आप लिप बाम इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image Source: trends4ever

6 आंखों के आसपास फाइनलाइन्स
रोजाना फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां हो जाती हैं। आई मेकअप हमारी त्वचा और आंखों के आसपास झुर्रियां बननी शुरू हो जाती है। तो आगे से अपनी आंखों पर मेकअप करने से पहले दस बार जरूर सोच लें।

Image Source: h-cdn

7 त्वचा की प्राकृतिक चमक खो देना
नियमित तौर पर मेकअप करने और ज्यादा से ज्यादा मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करने का अर्थ है अपनी प्राकृतिक त्वचा को खो देना। त्वचा की प्राकृतिकता खो जाने से आप अपनी उम्र से अधिक बूढ़े और कमजोर दिखाई देती हैं। इसलिए हम आपको मेकअप किसी विशेष समारोह या फंग्शन में करने की सलाह दे रहे हैं।

Image Source: wikihow

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version