Home सेलिब्रिटी टॉक अंदर की खबर बॉलीवुड के सर्जिकल स्ट्राइक के कारण इन 9 पाकिस्तानी कलाकारों के करियर...

बॉलीवुड के सर्जिकल स्ट्राइक के कारण इन 9 पाकिस्तानी कलाकारों के करियर हुआ तबाह..

0

जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा अटैक के बाद से पूरा देश गुस्से की आग से जल रहा हैं, चारो ओर पाकिस्तान का विरोध करते नारों के साथ बच्चे से लेकर युवा अपने गुस्से का प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। जहां एक ओर भारत पाकिस्तान से पूरी तरह से संबंध तोड़ रहा है तो दूसरी ओर भारत में अपना कैरियर संवार रहे पाकिस्तानी कलाकारों को भी इस देश से बाहर निकाला जा रहा है। जी हां, ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह बैन कर दिया है। अब इन पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के बाद तुंरत भारत छोड़ना होगा। और कोई भी एक्टर्स पाकिस्तानी के साथ काम करेगा उसके उपर संगठन के खिलाफ जाने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

जानकारी के लिये बता दें। कि बॉलीवुड की वजह से ही इन सितारों को मिलता था 80 से 90फीसदी काम। लेकिन अब यह सितारे पैसों के मोहताज भी हो सकते है अब इस बारे में बहुत से लोग जानना चाहते होंगे। ये पाकिस्तानी सितारे भारत छोड़ने के बाद क्या कर रहे हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बॉलीवुड में आने और छोड़ने के बाद पाकिस्तानी सितारें क्या कर रहे हैं।

आतिफ असलम

आतिफ असलम

बॉलीवुड म्यूजिक में वर्षों से अपना नाम कमा रहे पाकिस्तान के गायक आतिफ असलम आज के समय में एक बड़ा नाम बन चुका है। लेकिन पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान पर बॉलीवुड की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से इनके गानों को म्यूजिक कंपनी टी- सीरीज ने अपने यू-ट्यूब अकाउंट से बर्खास्त कर दिया है। हालांकि इनके गाने यू-ट्यूब अकांउट में मौजूद है। इन दिनों आतिफ अपने गानों को रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में इलियाना डीक्रूज का उनका नया गाना सभी का काफी पसंद आया है। इसके अलाव वो ‘पेप्सी बैटल ऑफ बैंड्स’ को जज कर रहे हैं। बॉलीवुड में आने से पहले आतिफ गोहर मुमताज के साथ ‘जल बैंड’ में काम करते थे।

फवाद खान

फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से अपनी खास जगह बनाने वाले फवाद खान का अब बॉलीवुड से कोई नाता नही रहा है। भारत छोड़ने के बाद फवाद खान इन दिनों अपनी पत्नी के साथ क्लोथिंग ब्रांड ‘सिल्क’ पर काम कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके अलावा वो पाकिस्तान के रिएलिटी शो ‘पेप्सी बैटल ऑफ बैंड्स’ में बतौर जज के रूप में काम कर रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले फवाद पाकिस्तान फिल्मों और कई सीरियलों में काम कर चुकें हैं।

इमरान अब्बास

बॉलीवुड में ‘क्रिएचर 3D’ से अपना करियर बनाने वाले इमरान आखिरी बार फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दिखे थे। बॉलीवुड छोड़ने के बाद इन दिनों इमरान पाकिस्तान के पॉपुलर शो ‘मोहब्बत तुमसे नफरत है’ में काम कर रहे हैं। साथ ही वह हॉलीवुड में एंट्री की तैयारी में लगे हुए हैं। इससे पहले भी वह पाकिस्तानी सीरियल्स में काम कर चुकें हैं।

सबा कमर

 

बॉलीवुड में फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ से अपने करियर बनाने वाली सबा कमर फिलहाल इन दिनों पाकिस्तान वेब सीरीज ‘बागी’ में काम कर रही हैं। सबा ने 2005 में ‘मैं औरत हूं’ पाकिस्तानी टीवी शो से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कई पाकिस्तानी टीवी शोज में भी काम किया है।

सजल अली

फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी की बेटी बनी सजल नें काफी महारत हासिल कर यहां अपना नाम कमाया है इन दिनों वो पाकिस्तान के लोकप्रिय शो ‘ओ रंग रेजा’ में काम कर रही हैं। लेकिन अब सजल को भी किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं मिलेगा। सजल ने अपना एक्टिंग करियर 2009 में टीवी शो ‘नादानियां’ में एक छोटा सा रोल निभाकर की थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों में काम कर चुकीं है।

अली जफर

आलिया भट्ट की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में काम कर चुके अली जफर ने भले ही इस फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की हो। लेकिन उन्होनें अपनी पहली पाकिस्तानी फिल्म ‘तीफा इन ट्रबल’से करियर की शुरूआत की थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म के साथ टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। इन दिनों वो  कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सीजन 10 में गाने गा रहे हैं।

माहिरा खान

 

शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली माहिरा का शुरुआती दौर कुछ टीवी शो जैसे ‘एमटीवी मोस्ट वॉन्टेंड’, ‘वीकेंड विथ माहिरा’ होस्ट से हुआ था। लेकिन अब वो पूरी तरह से इस इडंस्ट्री से बाहर हो चुकी है। इन दिनों वो पाकिस्तानी फिल्मों में काम कर रहीं है।

राहत फतेह अली खान

सिंगर राहत फतेह अली खान नें भारत के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनायी थी। उनकी अवाज का जादू सभी को दिलो को छू जाता है। इंडस्ट्री में बैन होने के बाद फिलहाल इन दिनों वो दुबई में कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सीजन 10 की रिकॉर्डिंग्स कर रहे हैं। बता दें कि आतिफ के साथ राहत फतेह अली खान के गानों को भी म्यूजिक कंपनी टी- सीरीज ने अपने यू-ट्यूब अकाउंट से हटा दिया है।

मावरा होकेन

फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली मावरा होकेन ने हाल ही में अपने एलएलबी की डिग्री हासिल की हैं। इंडस्ट्री में बैन होने के बाद वो पाकिस्तानी टीवी शो ‘शम्मी’ में काम कर रही हैं, इससे पहले वह पाकिस्तानी सीरियल्स और थिएटर में काम कर चुकीं हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version