Home सेलिब्रिटी टॉक जेल की सलाखों के पीछे रहकर आ चुकें हैं यह अभिनेता

जेल की सलाखों के पीछे रहकर आ चुकें हैं यह अभिनेता

0

अक्सर लोगों को लगता है कि फिल्मी सितारों का जीवन सूखों से भरा रहता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, देश के नियम उनके लिए भी एक आम इंसान के समान हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे है जो कि जेल में सफर बिताकर आ रहे हैं।

जॉन अब्राहम
अपनी डेशिंग बॉडी के कारण जॉन हमेशा से ही खबरों में बने रहते हैं। लेकिन एक बार जॉन भी जेल की हवा खाकर आ गए हैं। दरअसल साल 2006 में जॉन ने अपनी बाइक से दो लोगों को घायल कर दिया था।

Stars behind bars list1Image Source:

सलमान खान
बी टाउन के दंबग खान यानि कि सल्लू मियां पर ऐसे तो आए दिन आरोप लगते रहते हैं, जिस कारण वह कई बार जेल के चक्कर काट चूकें हैं। सलमान खान पर हिट एंड रन केस और काले हिरण के शिकार का मामला चल रहा है।

Image Source:

संजय दत्त
बाॅलीवुड में मुन्ना भाई नाम से मशहूर संजय दत्त की जिदंगी अब जाकर मुश्किलों से बाहर निकल पाई हैं। उन्हें 1993 में हुए मुंबई के धमाकों में दोषी पाया गया था, जिस वजह से उन्हें 5 साल जेल में सजा काटकर आनी पड़ी। फिलहाल संजू बाबा ने अपनी सजा पूरी कर ली है और वह वापस घर आ चूकें हैं।

Image Source:

अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार भी जेल के दर्शन कर चूकें हैं। दरअसल एक फैशन शो के दौरान अक्षय ने अपनी वाइफ टिविंकल खन्ना से अपनी जीन्स की चैन खोलने को कहा, जिसके चलते उन्हें अभद्रता फैलाने के मामले में जेल में हाजिरी लगानी पड़ी।

Image Source:

आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली का तो विवादों में घिरे रहने से काफी पुराना रिश्ता है। उनपर नौकरानी के बलात्कार से लेकर बी टाउन अभिनेत्री कंगना के साथ मारपीट करने का आरोप भी लग चुका है।

Image Source:

गोविंदा
मशहूर अभिनेता गोविंदा पर भी शूटिंग के दौरान एक इंसान को थप्पड़ मारने के मामले में जेल जाना पड़ा। यह घटना साल 2007 की है, जब गोविंदा एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

Image Source:

फरदीन खान
फिल्मों से दूरी बना चुकें फरदीन खान अपने बुरे कामों के कारण कई बार विवादों में आ चुके हैं। उन्हें ड्रग्स की बहुत बूरी लत लग गई जिस कारण पुलिस ने इस जुर्म उन्हें रंगे हाथों पकड़ा था।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version