Home त्वचा की देखभाल इन क्रीमों से दूर होंगे चेहरे के मुंहासे

इन क्रीमों से दूर होंगे चेहरे के मुंहासे

0

मुंहासे त्वचा का एक आम रोग है। आजकल के समय में ज्यादातर लोग इससे परेशान हैं। मुंहासे त्वचा के फटने और सूजन के कारण बनते हैं। वैसे मुंहासे खतरनाक नहीं होते है पर इनके दाग सबसे ज्यादा परेशान करते हैं, क्योंकि कई बार ये लंबे समय तक रह जाते हैं। आजकल बाजार में कई तरह की ऐसी क्रीम उपलब्ध है जिनसे मुंहासे, फुंसियों, सफेद कील, काली कील आदि को आसानी से हटाया जा सकता है।

बेंजॉयल पेरोक्साइड क्रीम-

मुंहासे हटाने के लिए बेंजॉयल पेरोक्साइड काफी कारगर है, परन्तु इसके अधिक प्रयोग से जितना हो सके बचना चाहीए। यह ऑक्सी-10, नियूट्रॉजीना और क्लियरसिल की ही तरह काफी प्रभावी है और पोर्स साफ करने में बहुत उपयोगी है।

Benzoyl-peroxide

सालिसयलिक एसिड क्रीम-

वैसे तो आजकल बाजार में काफी सारी क्रीम है, लेकिन सबसे लोकप्रिय और प्रभावी सालिसयलिक एसिड क्रीम है। इस क्रीम से त्वचा पर किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। यह किशोरों के मुंहासों के लिए काफी प्रभावी होता है।

सल्फर-

इसमें ब्लीच का प्रयोग किया गया है। इसमें एक गंधक यौगिकों का भी प्रयोग किया गया है। त्वचा से सभी प्रकार की मृत और बेजान को हटा देता है। मुंहासो के दाग-धब्बों को भी
कम कर देता है।

इन सभी के प्रयोग से आप अपने मुंहासों को कम कर सकती हैं तथा यह बाजार में आसानी से मिल भी जाते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version