Home विविध फ़ैशन वर्किंग वूमन के काम आएंगे बालों के ये बेहतरीन व आसान टिप्स

वर्किंग वूमन के काम आएंगे बालों के ये बेहतरीन व आसान टिप्स

0

आपके पूरे लुक को निखारने में बालों का विशेष रोल होता है। जिनके पास समय होता है वे महिलाएं तो अपने बालों के साथ तरह-तरह की हेयर स्टाइल बना लेती हैं, साथ ही अपने बालों की काफी अच्छी तरह से देखभाल भी कर लेती हैं लेकिन जिनके पास समय की कमी होती है वह चाह कर भी यह सब नहीं कर पातीं। वर्किंग वूमन के लिए अपने बालों को ज्यादा समय दे पाना संभव नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको कुछ इस तरह के बेहद आसान व बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से वर्किंग वूमन भी अपने बालों को अच्छा लुक दे सकती हैं।

1. रात में अपने बालों को वॉश कर लें। जब बाल हल्के सूख जाएं तो बालों पर वेलक्रो कर्लर्स velcro curlers लगा लें। रातभर उसे बालों पर ही रहने दें। सुबह जब उठें तो इन्हें बालों से निकाल लें। इसके बाद उंगलियों से बालों को फैलाएं। आपको मिलेंगे बिल्कुल अमेजिंग हेयर।

these excellent tips for hair are good for working women1Image Source: blogspot

2. अपने बालों को हैवी लुक देने के लिए आप ड्राई शैम्पू का यूज़ कर सकती हैं। इसे बालों पर फैलाने के बाद कंघी कर लें। अगर आपके पास ड्राई शैम्पू नहीं है तो बेबी पाउडर यूज किया जा सकता है। इसे हल्का सा बालों पर छिड़कें फिर टिश्यू पेपर से हल्का सा पोछ लें। साथ ही सिर के स्कैल्प को भी पोछ लें।

Image Source: co

3. अगर आपके पास समय की ज्यादा कमी है तो बस एक जूड़ा बना कर जिस तरह का हेयर बैंड आपको पसंद हो उसे लगा लीजिए। बस बन गया एक बेहतरीन हेयर स्टाइल।

Image Source: makeupgeek

4. जल्दी में हैं तो सिर्फ बालों के जड़ों को ड्राई कर लें। ये उन्हें हैवी और बाउंसी लुक देगा।

Image Source: salon-forum

5. अपना मन पसंद हेयर स्टाइल बनाने के बाद शाइन स्प्रे लें और इसे बोतल की मदद से अपने बालों पर स्प्रे करें। ये आपके बालों में हैवी लुक लाएगा।

Image Source: ltkcdn

6. अगर आपके बालों में सफेदी आ गई है तो उनकी जड़ों पर मस्कारा लगा सकती हैं।

Image Source: rashellcosmetics

7. उमस वाली गर्मी या बरसात के मौसम में अगर आप कोई हेयर स्टाइल बनाएं तो कोई स्टाइलिश एसेसरीज अपने बालों पर लगाएं या हैट पहनें। यह आपको फैशनेबल लुक देगा।

Image Source: glogster

8. आपके बाल घुंघराले हैं तो कोई भी हेयर स्टाइल बनाने से पहले सीरम जरूर लगाएं।

Image Source: tqn

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version