Home विविध टूथपिक का इस्तेमाल करने से आपको हो सकते हैं यह नुकसान

टूथपिक का इस्तेमाल करने से आपको हो सकते हैं यह नुकसान

0
Dental care and toothache. Closeup young woman face worried girl suffering from tooth pain gray blue wall background

कई बार ऐसा होता है कि हम जो खाना खाते हैं, वह हमारे दांतों में फंस जाता है। इस फंसे हुए खाने को निकालने के लिए हम अक्सर टूथपिक का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि टूथपिक का इस्तेमाल करने से हमें कई नुकसान हो सकते हैं। आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि किस तरह टूथपिक हमें नुकसान पहुंचाता है।

image source:

यह भी पढ़ेः नमक को इस्तेमाल करने के ये 10 तरीके, जरूर आएंगे आपके काम

1. रगड़-
क्या आप जानती हैं कि जब आप अपने दांतों और मसूड़ों से खाना साफ करने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करती हैं, तब रगड़ के कारण हमारे मसूड़ों से खून आने लगता है, जिससे हमारे दांतों को काफी नुकसासन पहुंचता है।

image source:

2. मसूड़ों की बीमारी-
कभी-कभार टूथपिक का इस्तेमाल करने से दांतों को नहीं, बल्कि हमारे मसूड़ों को नुकसान पहुंचता है। अगर इसका सही समय पर इलाज ना किया जाए, तो ऐसे में मसूड़े से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी हो सकती है।

image source:

यह भी पढ़ेः दांतों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये उपाय

3. दांतों के बीच की जगह-
टूथपिक का इस्तेमाल दांतों के बीच एक जगह बार-बार करने से उस जगह पर खाली जगह बनने लगती है। इस खाली जगह पर भी खाना फंसने लगता है। जिससे दांतों में कैविटी होने का खतरा होता है।

image source:

4. इनैमल को क्षति-
कई बार टूथपिक का इस्तेमाल करते समय हम उसे चबाने लग जाते हैं, जिससे हमारे दांतों के इनैमल को काफी नुकसान पहुंचता है।

image source:

यह भी पढ़ेः दांतों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं होममेड टूथपेस्ट

5. दांतों की जड़ों को नुकसान पहुंचना-
टूथपिक के लगातार इस्तेमाल से हमारे मसूड़े खुलने लगते हैं, जिससे हमारे दांतों की जड़े भी खुल जाती हैं। इससे दांतों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है और मसूड़ों में दर्द भी बहुत होता है।

 

image source:

6. सांस की बदबू-
टूथपिक का इस्तेमाल करने करके हम अपने दांतों में फंसी गंदगी को साफ करते हैं। लेकिन अगर टूथपिक के इस्तेमाल से हम दांतों के बीच की गंदगी को साफ नहीं कर पाते हैं तो इससे मुंह में बदबू आने लगती है।

image source:

यह भी पढ़ेः दांतों की चमक और मजबूती को बनाए रखने के लिए करें इन 5 खाद्य पदार्थों का सेवन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version