Home मेकअप परेशान हैं जल्दी लिपस्टिक छूटने से तो ये टिप्स आएंगे काम

परेशान हैं जल्दी लिपस्टिक छूटने से तो ये टिप्स आएंगे काम

0

होंठ का मेकअप किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आजकल की महिलाएं वैसे भी अपने होठों की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए तमाम उपाय करती हैं। खासतौर से लिपस्टिक को लेकर तो वो कुछ ज्यादा ही सजगता बरतती हैं। हर मौके के लिए अलग-अलग शेड पसंद किए जाते हैं। वहीं इन सब के साथ-साथ महिलाओं की लिपस्टिक को लेकर एक काफी बड़ी परेशानी भी रहती है और वो है इसका जल्दी छूट जाना। किसी मॉडल या सेलिब्रिटी के लिप्स को देख कर आमतौर पर महिलाएं यह सोचती हैं कि काश मेरे लिप्स भी लिपस्टिक लगाने के बाद इतने परफेक्ट लगते, लेकिन यह सच्चाई है कि हकीकत में आप कितनी भी कोशिश कर लें, पर वो लुक नहीं मिल पाता। अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना करती हैं तो यहां हमारे द्वारा बताए जा रहे इन टिप्स पर गौर करें।

यू दें टच-अप:
पूरे दिन अपने मेकअप और लिपस्टिक को टिकाने के लिए हर 2 या 3 घंटे में जब भी बाहर जाएं टच-अप देते रहें। इससे हर बार आपका लुक फ्रेश रहेगा।

Tips to make your lipstick last longer1Image Source: ytimg

लें इस तरह की लिपस्टिक:
लिपस्टिक खरीदें तो कलर ही नहीं बल्कि उसका लेबल भी देखें। लेबल पर ‘long-lasting’, ‘9-5’ या ‘long-wearing’ लिखा हो तभी खरीदें, क्योंकि इन लिपस्टिक्स में सिलिकॉन होता है जिससे ये लिप्स पर ज़्यादा समय तक बनी रहती हैं। इसके साथ ही आप सही लिपस्टिक चुनें, जैसे क्रीमी मैट, ग्लॉस लिपस्टिक, पेस्टल शेड्स वाली हाइली-पिगमेन्टिड शेड या मटेलिक और शाइनी शेड वाली ब्राइट लिपस्टिक। यह भी बता दें कि कि ब्राइट मैट शेड्स ज़्यादा समय तक होठों पर बना रहता है।

Image Source: saffluence

लिप्स को भी करें तैयार:
ड्राय, क्रैक्ड और चैप्ड होठों पर लिपस्टिक न लगाएं। पहले अपने होंठों पर बाम लगाएं ताकि वो सॉफ्ट हो जाएं, इसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं।

Image Source: blogspot

साफ करते रहें होंठों को:
अगर आप ने लिपस्टिक लगा रखी है तो कुछ भी खाने के बाद अपने होठों को साफ जरूर करें, ताकि फूड का कलर आपके होंठों से हट जाए और लिपस्टिक का नेचुरल कलर बदले ना।

Image Source: etsystatic

जरूर लगाएं प्राइमर या फाउंडेशन:
ये एक बहुत ज़रूरी मेकअप प्रोडक्ट है। इससे होंठों पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल खत्म हो जाता है और लिपस्टिक लंबे समय तक बनी रहती है। इसके अलावा लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर फाउंडेशन भी लगा सकते हैं।

Image Source: thecoveteur

लिप लाइनर करें यूज़:
एक ब्राइट लिप लाइनर लें और इससे होठों पर आउटलाइन बनाएं। इससे होठों पर एक बेस बनेगा।

ना लगाएं लिप ग्लॉस:
लिप ग्लॉस लिपस्टिक का लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट्स खत्म कर देता है। इसके बजाए होंठों पर सीलर लगाएं। इसके अलावा मैट लिपस्टिक और लिपलाइनर ही लगाएं। ये भी काफी समय तक होठों पर टिकता है।

Image Source: jihanannesa

स्ट्रॉ से पियें ड्रिंक:
कोल्ड ड्रिंक या कोई भी ड्रिंक पियें तो उसे स्ट्रॉ के साथ ही पियें। ऑफिस हो या बाहर, हमेशा अपने पास स्ट्रॉ रखें और उसी से ड्रिंक पियें।

Image Source: strawenvy

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version