Home विविध रिलेशनशिप टिप्स ये टिप्स दोस्त के दूर होने पर भी आपकी दोस्ती को रखेंगे...

ये टिप्स दोस्त के दूर होने पर भी आपकी दोस्ती को रखेंगे बरकरार

0

इस दुनिया में अगर आप मां-बाप के बाद किसी को अपना दर्द या खुशी जाहिर करते हैं, तो वह होता है आपका प्यारा दोस्त। जी हां आप अपने इस खास और प्यारे दोस्त से किसी भी तरह की बाते करने में झिझकते नहीं हैं, ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना काफी जरूरी होता है। आप आसानी से उनसे सारी बाते शेयर कर सकती हैं। लेकिन अगर आपका यह दोस्त लंबे समय के लिए पढ़ाई, जॉब या किसी और काम से आपसे दूर हो जाए तो आप एकदम अकेले पड़ जाते हैं, और धीरे-धीरे आपका रिश्ता कमजोर होने लगता है। लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने दूर हुए दोस्त के साथ अपनी दोस्ती बरकरार रख सकती हैं।

आप भी पढ़ेः क्या आपके पार्टनर के लिए दोस्त हैं ज्यादा खास?

1 अपनी दोस्त से बातें करते रहे-
अपनी दोस्त से बात करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप आसानी से अपनी बातों को उसी तरह अपने दोस्त को बताएं, जिस तरह आप अपने-अपने प्यार या बातों को शेयर करते थे। आप अपनी बातों को शेयर करने के लिए वट्सअप, स्काइप, फेसबुक जैसे कई तरह के सोशल साइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

long-distance-friendship1Image Source:

2 एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करें-
उस समय को कभी ना भूले जब आप दोनों एक दूसरे के साथ रहते थे, या समय बिताते थे। जिस तरह आप अपने प्यार को तब व्यक्त करते थे, ठीक उसी तरह आप अपने प्यार को बाद में भी शो कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका रिश्ता कई सालों तक टिका रहेगा। इसी के साथ इस बात का ख्याल भी रखें कि आप दोनों को एक दूसरे से कोई बात नहीं छिपानी हैं।

Image Source:

3 अपने ईगो को अपने बीच ना आने दें-
अगर आप अपने ईगो को अपने रिश्ते के बीच में आने देंगी तो ऐसे में आपका रिश्ता लंबे समय तक बरकरार नहीं रह पाएगा। आप कभी भी ऐसा ना सोचे कि उसने फोन नहीं किया, या वह आपसे मिलने नहीं आई, जबकि आप उनसे कई बार मिलने गई हैं। ऐसा करने से आपका इगो आपके रिश्ते को खत्म कर सकता है।

Image Source:

4 एक-दूसरे की जगह पर जाने की कोशिश करें-
आप दोनों भले ही दूर रहकर भी फोन या इंटरनेट के जरिए उनसे टच में हैं, लेकिन ध्यान रखिए, दोस्ती को बरकरार रखने के लिए आप दोनों को मिलना भी चाहिए। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप जल्द-जल्द ही मिलें, हम जानते हैं कि यह मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में आप आसानी से एक दूसरे की जगह पर घुमने जा सकती हैं, ऐसा करने से आप उस जगह को भी घूम लेंगी और आप अपनी दोस्त के लिए समय भी निकाल लेंगी।

Image Source:

5 महंगे गिफ्ट-
गिफ्ट लेना किसे पसंद नहीं होते हैं, अगर आप चाहे तो अपने दूर रहने वाले दोस्त के साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखने के लिए उन्हें गिफ्ट भेज सकती हैं। ऐसा करके आप अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं। यकीन मानिए आपकी दोस्त को आपका यह अंदाज काफी पसंद आएगा।

Image Source:

आप भी पढ़ेः दोस्त वही जो मुसीबत में आपका साथ दें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version