Home घरेलू नुस्खे हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए बेहतरीन होते हैं यह...

हाथों की टैनिंग को दूर करने के लिए बेहतरीन होते हैं यह घरेलू नुस्खें

0

गर्मियों के मौसम में टैनिंग होना बहुत ही आम बात है। सूरज की हानिकारक किरणों से हमें कोई भी चीज नहीं बचा सकती है। लेकिन हम सनबर्न से खुद को बचा सकते हैं। हम में से कई महिलाएं ऐसी हैं जो कि घर से बाहर निकलने पर केवल अपने चेहरे को कवर करती हैं। इस दौरान हमारे हाथ टैन हो जाते हैं। हम आपको बता दें कि अगर आप अपने हाथों को बेहतरीन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप घर पर ही कुछ उपचारों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ेः घुटनों को टैनिंग से बचाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपचार

आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से कुछ आसान टिप्स को अपनाकर अपने हाथों को टैनिंग से बचा सकती हैं। 

1. दही का इस्तेमाल कर स्किन को करें मॉइश्चराइज (Yogurt to moisturize and lighten skin tone)

Yogurt to moisturize and lighten skin toneimage source:

 कप दही में आप 1 चम्मच हल्दी मिला लें। इसके बाद इस मिक्चर को अपने हाथों में लगाएं। इसे कम से कम 20 मिनट तक अपने हाथों में लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से अपने हाथों को धो लें।

2. नींबू के रस से सूर्य की हानिकारक किरणों से बचें ( Lemon juice to get protection from harmful sun rays)

image source:

आप एक कटोरी में नींबू के रस और गुनगुने पानी को मिला लें। इसके बाद अपने हाथों को इस बाउल में कुछ देर के लिए भिगों लें। कुछ देर के बाद आप ठंडे पानी से अपने हाथों को धो लें।

यह भी पढ़ेः गर्मियों में इस तरह त्वचा को टैनिंग से बचाएं

नींबू में होने वाले एसिड के कारण यह अच्छी तरह से टैनिंग को खत्म कर देता है।

3. एलोवेरा का इस्तेमाल कर सन टैन को करें दूर (Aloe vera gel to remove sun tan and soothing skin)

image source:

इस पैक का इस्तेमाल करके आप सन टैन को दूर कर एक चमकदार त्वचा पा सकती हैं। इसके लिए आप एलोवेरा के जैल को निकालकर उसे सीधा अपने हाथों में लगा लें। इसके बाद इसे अगली सुबह धो लें।

यह भी पढ़ेः खरबूजे के बीजों से करें अपनी टैनिंग को दूर

4. खीरे के रस से त्वचा की चमक को वापस पाएं (Cucumber juice to regain skin’s glow and refreshing it)

image source:

इस पैक को बनाने के लिए आप 1 कप खीरे के रस में हल्दी मिलाकर इसमें कुछ बूंदे नींबू की डाल दें। इन सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे अपने हाथों में लगाकर धो लें। इससे आपके हाथों की टैनिंग दूर हो जाएगी।

5. स्वस्थ त्वचा के लिए बादाम का पेस्ट (Almonds paste for healthy skin and improved texture)

image source:

रात के समय 6 से 7 बादाम को गुनगुने पानी में भिगो लें। इसके बाद अगली सुबह आप इन्हें पीसकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को रात को सोने से पहले अपने हाथों में लगाएं और सुबह के समय हाथों को धो लें।

यह भी पढ़ेः सन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए बनाएं यह घरेलू सनस्क्रीन मास्क

6. रंग को निखारने के लिए चंदन (Sandalwood powder for improving complexion)

image source:

एक एंटी टैन मास्क के लिए आप हल्दी और चंदन दोनों के 2 से 3 चम्मच मिला लें और इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने हाथों में लगाएं और कुछ देर के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद एक अच्छे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ेः गर्मियों में इस तरह पाएं टैनिंग की समस्या से छुटकारा

अगर आप भी हाथों की टैनिंग को दूर करने के कुछ उपचारों को जानती हैं तो हमें उनके बारे में नीचे कमेंट्स में जरूर बताएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version