Home मेकअप स्मोकी आइज़ के लिए ये ट्रिक अपनाइये, अपने लुक को ग्लैमरस बनाइये

स्मोकी आइज़ के लिए ये ट्रिक अपनाइये, अपने लुक को ग्लैमरस बनाइये

0

आज के वक्त में किस लड़की को स्मोकी आइज़ पसंद नहीं होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। दूसरों को देखकर सबका मन तो जरूर करता होगा कि शायद हम भी अपनी आइज़ को इतना ग्लैमरस और क्लासी बना पाते, लेकिन इसके लिए काफी मेहनत और प्रैक्टिस में कोई भी लड़की अपना वक्त जाया नहीं करना चाहती हैं पर आज हम आपके लिए ऐसे ट्रिक लेकर आए हैं जिससे आपका स्मोकी आइज़ पाने का सपना साकार हो सकता है।

इसके लिए आप सबसे पहले स्मोकी विंग्ड आइलाइनर का इस्तेमाल करें। जिसे लगाने पर आपको एकदम क्लासी लुक मिलेगा। वहीं इस आइनाइनर को आप बिना ज्यादा मेहनत के कैसे पा सकती हैं इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

how to get smokey eyeliner1Image Source: makeupfoto

स्टेप-1
इसके लिए आप सबसे पहले एक क्रीमी ब्लैक कलर की आइलाइनर पैंसिल को लें। अब इसकी हेल्प से एक मोटा सा ड्रमैटिक विंग वाला आइलाइनर बनाएं। आपको ऐसा ही अपनी पलकों के निचले हिस्से पर भी करना है। इसके लिए आप Avon Retractable Glimmersticks Eye Liner, Rs. 329, या MAC – Smolder eye kohl, Rs. 790 भी ट्राई कर सकती हैं।

Image Source: wonderhowto

स्टेप-2
इसके लिए आप कोई भी ब्रश को लें। फिर इसे अब मैट ब्लैक आईशैडो में डुबो लें। इसके बाद जैसा कि हमने आपको पहले स्टेप में बताया ठीक उसी तरह आइलाइनर के हार्स लाइन्स को इस ब्रश की मदद से ब्लैंड कर लें। इसी प्रकिया को आप नीचे की पलकों पर भी फॉलों करें। फिर इसके बाद आखिर में नकली पलकों का इस्तेमाल कर या मस्कारा का इस्तेमाल कर आप अपने लुक को एक फाइनल टच दें। इसके लिए आप Maybelline New York Nudes, the Nudes Palette, Rs. 820, या Sivanna Triple eyeshadow, Rs 350 को भी ट्राई कर सकती हैं।

Image Source: eenaduindia

जान लें कि स्मोकी आइज़ या फिर ड्रामेटिक आइज़ के लिए कुछ खास तरह के मेकअप ब्रश की जरूरत पड़ती है। इसके लिए चलते-चलते हम आपको ऐसे चार ब्रश के बारे में बताते चलते हैं जिनसे आपको परफेक्ट स्मोकी आईज़ तो मिलेंगी ही, साथ ही इनकी मदद से आप बहुत जल्द स्मोकी आइज़ मेकअप में मास्टर भी हो जाएंगी।

फल्फी, राउंडिड ब्लैंडिग ब्रश (Fluffy, Rounded Blending Brush)
बता दें कि इस ब्रश से आइलिड के क्रीज़ पर ट्रान्ज़िशन कलर को ब्लैंड किया जाता है। यह दो कलर को आसानी से मिलकर इनके बीच की लाइनों को अच्छे से मिलाने में मदद करता है।

Image Source: imgix

स्मॉल टपयेर्ड ब्लेंडिग ब्रश (Small Tapered Blending Brush)
स्मोकी लुक पाना है तो ऐसे में यह ब्रश तो आपके लिए काफी जरूरी है। ये आईज़ को 3डी इफेक्ट देने का काम बखूबी करता है। वैसे देखने में ये थोड़ा-थोड़ा फल्की ब्रश की तरह से ही है। वहीं इसके टेपर्ड टिप की हेल्प से आप अपनी आंखों के बाहरी किनारों और क्रीज़ पर अधिक से अधिक रंगों को आसानी से लगाने का काम सकती हैं।

Image Source: wordpress

फ्लैट शेडर ब्रश (Flat Shader Brush)
इस तरह के ब्रेश पूरे आइलिड पर आईशैडो को फैलाने का काम बखूबी करते हैं। वहीं अगर आप स्मोकी लुक को पाना चाहती भी नहीं है तो भी आप इसको आईलिड पर आईशैडो को अच्छी तरह लगाने के लिए इस्तेमाल में लगा सकती हैं।

Image Source: blogspot

स्म्ज और पेंसिल और डोमड ब्रश (Smudge or Pencil or Domed Brush)
ये सबसे ज्यादा वर्सटाइल मेकअप के ब्रशेज में से एक है। इसके ब्रसेल्स़ तो काफी कड़े होते ही हैं, साथ ही ये निचली पलकों को भी स्म्जड कर एक सेक्सी लुक देने का काम करते हैं। इसके अलावा आंखों के अंदर के किनारों को भी ये हाइलाइट करने में मदद करते हैं।

Image Source: makeupandbeauty

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version