Home बालों की देखभाल क्या करें क्या ना करें ? बालों में नई चमक पैदा करने के लिए अपनाएं ये खास उपाय

बालों में नई चमक पैदा करने के लिए अपनाएं ये खास उपाय

0

सभी महिलायें चाहती हैं कि उनके बाल लंबे तथा चमकदार हों, लेकिन बालों की देखभाल तथा समय के आभाव के कारण महिलाओं के बाल रूखे तथा बेजान हो जाते हैं। पहले के समय में महिलाओं के बाल कुदरती रूप से घने तथा चमकदार होते थे लेकिन आज के प्रदुषण भरे वातावरण में महिलाओं के बालों की चमक खो सी गई है। आज बहुत सी महिलायें अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए तरह तरह के प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। इनसे ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ता लेकिन आपका समय तथा पैसे जरूर खराब होते हैं। आइये जानते हैं बालों की देखभाल करने के कुछ ऐसे उपायों के बारे में, जिनको अपनाकर आप अपने बालों में नई चमक ला सकती हैं।

बालों की देखभाल के उपाय –

1 – सिरके या नींबू का करें प्रयोग

सिरके या नींबू का करें प्रयोगImage source:

सिरके का प्रयोग वैसे तो खाद्य पदार्थों में किया जाता है, लेकिन यदि आप इसका उपयोग अपने बालों के लिए करती हैं तो आपके बाल स्मूथ और शाइनी हो जाते हैं तथा बालों में नई चमक पैदा हो जाती है। इसके लिए आप 2 चम्मच सिरके को 1 लीटर पानी में मिलाएं तथा इस मिश्रण से अपने सिर को धोएं। इसके अलावा यदि आप चाहें तो सिरके के स्थान पर नींबू का प्रयोग भी कर सकती हैं। यह आपके बालों में चमक पैदा करने के साथ ही आपके सिर के डैंड्रफ को भी खत्म कर देता है।

यह भी पढ़ें – गर्मी के मौसम इस तरह करें अपने बालों की देखभाल

2 – दही का करें उपयोग

Image source:

दही का उपयोग करके भी आप अपने बालों में नई चमक पैदा ला सकती है। इसके लिए आप दही को अपने साफ बालों में लगा लें तथा 25 मिनट बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लीजिये। करीब एक माह तक आप इस उपाय को कीजिये। आपके बालों में नई चमक पैदा हो जाएगी।

3 – चाय से बनाएं बालों को शाइनी

Image source:

चाय हमारी रोज की रुटीन का एक हिस्सा है। मगर क्या आप जानती हैं कि चाय का उपयोग बालों के लिए करने से आपके बाल शाइनी हो सकते हैं। इस उपाय के लिए आप कुछ मात्रा में पानी लेकर गर्म होने के लिए रख दें। अब उसमें 2 टी बैग डाल दीजिये। करीब 5 से 7 मिनट तक पानी में उबालने के बाद आप पानी को छान लीजिये तथा ठंडा होने रख दीजिये। अब बालों को शैम्पू करने के बाद इस चाय के ठंडे पानी से अपने सिर को धो लें। इस प्रयोग से आपके बालों में न सिर्फ चमक आएगी बल्कि वे काले भी हो जायेगें। इन उपायों को आप आसानी से घर पर कर सकती हैं तथा अपने बालों की देखभाल कर उनको शाइनी तथा स्मूथ बना सकती हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version