Home मेकअप आंखों को बड़ी और चमकीली बनाने के लिए करें व्हाइट आईलाइनर का...

आंखों को बड़ी और चमकीली बनाने के लिए करें व्हाइट आईलाइनर का प्रयोग

0

 

कुदरती तौर पर कुछ महिलाओं की आंखें बड़ी और चमकीली होती हैं, परन्तु कुछ की छोटी भी होती है। फैशन और मेकअप का ट्रेंड हमेशा बदलता रहता हैं। जिन महिलाओं की आंखें छोटी होती हैं वे प्रतिदिन उपयोग में लाने वाली आईलाइनर को बदलकर कुछ स्टाइलिश लुक के लिए व्हाइट आईलाइनर को यूज कर सकती हैं। ये आईलाइनर आजकल ट्रेंड में भी हैं। ये व्हाइट आईलाइनर आंखों को बड़ी और चमकीली बनाता हैं, अगर आप भी पाना चाहती है बड़ी आंखें तो इस तरह करें व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल..

 व्हाइट आईलाइनरImage Source: 

यह भी पढ़ें – इन 13 आईलाइनर ट्रिक्स से आंखों को बनाएं सुंदर

1. चेहरे को साफ करें (Clear the face)-

किसी अच्छे फेस वॉश से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें, फिर अपनी आंखों पर व्हाइट आईलाइनर लगाएं।

Image Source: 

2. लैश लाइन का मेकअप (Lash – line makeup)-

चेहरा सूखने के बाद ब्लैक लिक्विड आईलाइनर से ऊपर की लैश लाइन पर पतली विंग्ड लाइन बनाएं। जिससे आपकी आंखें बड़ी और चमकीली हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें – अपनी आंखों के रंग के हिसाब से चुने बेस्ट आईलाइनर

3. व्हाइट आई लाइनर का प्रयोग (Use of white eye liner)-

लैश लाइन के सूखने के बाद, व्हाइट आईलाइनर को आंखों के बाहरी किनारों से शुरुआत करते हुए अंदर की तरफ लगाएं।

Image Source: 

4. स्मज होने से बचें (Smuggled)-

अगर व्हाइट आईलाइनर लगाते समय स्मज हो जाए या फैल जाए तो इसे कॉटन बड से साफ कर लें।

Image Source: 

यह भी पढ़ें – गलत तरीके से लगाया गया आईलाइनर छीन सकता है आंखों की रोशनी

5. लोअर लैश लाइन (Lower lash line)-

अंत में लोअर लैश लाइन पर भी व्हाइट आईलाइनर लगाकर परफेक्ट लुक पा सकती हैं और आँखों को चमकीली और बड़ी बना सकती हैं।

Image Source: 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version