Home विविध आभूषण को ऐसे रखें सुरक्षित, कभी नहीं पड़ेंगे काले

आभूषण को ऐसे रखें सुरक्षित, कभी नहीं पड़ेंगे काले

0

महिलाओं की खूबसूरती में मेकअप के साथ – साथ उनके आभूषण भी खास महत्व रखते हैं जो उनकी खूबसूरती में चार – चांद लगाते हैं। महंगे आभूषण हो या ज्वेलरी अगर इन्हें ज्यादा समय तक इस्तेमाल में लाना है तो इनकी उचित देखभाल करना जरूरी होता है। अपनी फैशन ज्वेलरी को भी नए जैसा बनाएं रखने के लिए इनकी उचित देखभाल जरूरी है। आपको बता दें फैशन ज्वेलरी को भी रोज नहीं पहनें और एसिड, अल्कोहल, विनेगर वाले क्लीनर से इन्हें साफ न करें। आइए जानते हैं आप अपने आभूषण को काले होने से बचाने के लिए इन तरीकों को अपना सकती है। इससे आप इन्हें लंबे समय तक संभाल कर रख सकती हैं।

यह भी पढ़ें – अपनी शादी में आजमाएं इन 12 नवीनतम आभूषणों को

1. सबसे पहले आप इस बात का ध्यान रखें कि आभूषण को हमेशा साफ और सूखा रखें। आपको बता दें कि किसी भी तरह की क्रीम, लोशन, केमिकल उत्पाद, परफ्यूम, तेल और पानी के संपर्क में आकर ये अपनी चमक खो देते हैं।

Ways-to-keep-your-Jewelry-safe-so-that-they-wont-turn-black-1image source:

2. पीतल, तांबा या ब्रॉन्ज के आभूषण केमिकल उत्पाद की वजह से अपनी रंगत खो देते हैं इसलिए कोई भी क्रीम, परफ्यूम आदि लगाने से पहले अपने जेवर याद से उतार लें।

image source:

यह भी पढ़ें – सौंदर्य बढ़ाने के अलावा आपकी नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है बिंदी

3. अक्सर बारिश या मानसून के मौसम में नमी ज्यादा होती है। इनकी वजह से आपकी कीमती ज्वेलरी के काले पड़ जाने या खराब होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए इन्हें संभाल कर रखने के लिए सिलिका पैकेट में रखें ताकि इन्हें नमी से बचाया जा सके।

image source:

4. ज्वेलरी के बॉक्स का अंदरूनी हिस्सा सॉफ्ट इंटीरियर वाला होना चाहिए। यह बॉक्स आपके कीमती आभूषणों को नमी और बाहरी दवाब से बचाता है जबकि, इसका अंदरुनी हिस्सा सॉफ्ट होने के चलते इन्हें सुरक्षित रखता हैं।

image source:

यह भी पढ़ें – बिंदी लगाने से स्वास्थ्य पर होते हैं ये 10 फायदे

5. अपनी फैशन ज्वेलरी को रोज न पहनें। ये रोज पहनने के लिए नहीं होते हैं। अगर आप इन्हें रोज पहनती है तो इसकी चमक और रंगत में बदलाव आ सकता है।

image source:

6. इन्हें लंबे समय तक बचाएं रखने के लिए हर बार इस्तेमाल के बाद इन्हें साफ करना न भूलें। इन्हें किसी सॉफ्ट या मुलायम कपड़े से साफ करें। आपको बता दें कि पसीने, गंदगी से आभूषण का रंग हल्का पड़ जाता है।

image source:

यह भी पढ़ें – चेहरे के आकार के अनुरूप पहने आभूषण, खिल उठेगी आपकी खूबसूरती

7. एल्कोहल, अमोनिया और विनेगर या एसिड युक्त क्लीनर से इन्हें भूलकर भी साफ न करें, अन्यथा आपके आभूषणों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा इन्हें अलग – अलग रखें, ताकि ये एक – दूसरे के साथ मिलकर उलझे नहीं।

image source:

यह भी पढ़ें – सर्दियों में हॉट और ग्लैमरस लुक पाने के लिए ट्राई करें ये ड्रेस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version