Home विविध सपने में देख ली शादी, जान‍िए क्‍या हो सकता है इसका परिणाम

सपने में देख ली शादी, जान‍िए क्‍या हो सकता है इसका परिणाम

0

सपने हर इंसान का वो दर्पण होता है जिसे हम अक्सर सोते-जागते हुए देखते है सपने अलग-अलग तरह के होते है एक सपना वो होता है जो हम अपने सुनहरे भविष्य के लिए सोचते हुए देखते है। जो रियल नहीं होते है, बल्कि एक सोच होती है। दूसरा सपना वो होता है जिसे जो हम गहरी नींद में देखते है। और वो हमारी जिंदगी से कही न कही जुड़ा हुआ होता है। सपने में कई बार हम ऐसी घटना को देखते है जो हमे भविष्य में होने वाली चीजों से अवगत कराती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई अर्थ हमारे जीवन से जरूर जुडा होता है। सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत की चेतावनी पहले से ही दे देते है। आज हम अपने आर्टिकल के द्वारा सपनों से जुड़ी उन बातों से अवगत करा रहे है जो आपको देते है समय से पहले कुछ ऐसे संकेत…

शादी

शादी

यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी शादी या फिर शादी से सम्बंधित कोई चीज देखता हैं तो इसके संकेत शुभ तथा अशुभ दोनों ही हो सकते है। यदि आप सपने में अपनी शादी या घर के अलावा किसी अन्य सदस्य की शादी होते हुए देखते है तो यह सपना शुभ नहीं माना जाता। आपको जानकर हैरानी होगी कि सपने में शादी देखना शुभ नही बल्कि बहुत ही अशुभ माना गया है। जान लें कि यदि आप सपने में अपनी या आपके परिवार में किसी भी सदस्य की शादी होते हुये देख रहे है तो…

आने वाली है कोई मुसीबत

अगर आपको सपने में दूल्हा व दुल्हन दोनों शादी के फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं तो जान लें कि आपके बहुत ही अशुभ होने वाला है, जिसका साफ मतलब होता है कि आपके निकट भविष्य में कोई ना कोई बाधा आपके कार्य में अवश्य आने वाली है।

अंगूठी दिखाई देना

सपने में यदि शादी की रस्मों को करते हुये देख रहे है जैसे कि- सिंदूर या मंगलसूत्र पहनाते हुए, या सगाई की कोई रस्‍म में अंगूठी बदलते हुए देखते हैं। और यह अंगूठी आपको के दौरान पूरी दिखाई दे रही है तो यह आपको बहुत बड़ा सकेत है। कि आपके खिलाफ कोई गहरा षडयंत्र रचा जा रहा है। कोई ना कोई शत्रु आपके काफी निकट आने वाला है।

शादी की ड्रेस में देखना

सपने में हो रही शादी के दौरान यदि आप किसी भी प्रकार से दूल्हा दुल्हन को शादी के कपड़ों में देखते है इसका मतलब है कि आपके कार्य में कोई ना कोई बड़ी रुकावट आने वाली है या फिर कोई न कोई धन से संबंधित समस्या आने वाली है।

बारात को देखना

यदि आप सपने में शादी की बारात देखते हैं तो इसका संकेत होता है कि निकट समय में कोई ना कोई रोग या गंभीर बीमारी से आप जकड़ने वाले है या फिर घर को कोई सदस्य लंबी बीमारी में पड़ने वाला है।

किसी दुल्‍हन को देखना

यदि सपने में आप किसी महिला को शादी के जोड़े में देखते है। तो यह आपके लिए काफी शुभ संकेत है। इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में बहुत जल्द ही खुशियां आने वाली है। लेकिन यदि सपनो में आप दुल्हन को रोता हुआ देख रहे है तो यह अशुभ माना जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version