Home त्वचा की देखभाल व्हिस्की फेशियल से त्वचा को बनाएं जवां

व्हिस्की फेशियल से त्वचा को बनाएं जवां

0

हम सभी वैसे तो शराब को सेहत के लिहाज से खराब ही मानते हैं। लेकिन उसी में से एक होती है व्हिस्की, जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है। क्या आपने कभी व्हिस्की से फेशियल करने या फिर इसके फेस पैक को बनाकर चेहरे पर लगाने की सोची है। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे व्हिस्की की मदद से अपने चेहरे को निखार सकती हैं। ध्यान रहे इसको इस्तेमाल करने से पहले आप अपने हाथों के एक हिस्से पर इसे लगाकर देख लें हो सकता है ये आपको सूट ना करें | अगर ये आपको सूट करे तभी इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें |

हम सभी वैसे तो शराब कोImage Source: https://oneclickbeautycare.com/

सुनने में आपको शायद अजीब लग रहा होगा। लेकिन ज्यादा हैरान ना हों, यह सच है, व्हिस्की फेशियल करने से चेहरे की झुर्रियां, रूखापन, दाग धब्बे अच्छे से चले जाते हैं। यही नहीं चेहरे पर इससे काफी ग्लो भी आता है, रंग निखरता है और त्वचा टाइट बनी रहती है। अच्छी क्वालिटी की व्हिस्की में जब दही, नींबू या शहद मिक्स करके फेशियल किया जाता है तो चेहरे पर कमाल का असर देखने को मिलता है।

 Image Source: https://img.aws.livestrongcdn.com/

फेशियल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से स्क्रब लगाकर साफ कर लें। इसके बाद चेहरे पर गरम पानी में भिगोई हुई तौलिया से कुछ देर के लिए चेहरे पर भांप ले। इसके बाद आप व्हिस्की फेशियल को कर सकती है। हम आपको बताते हैं आपको व्हिस्की फेशियल के लिए किन-किन सामग्रियों की आवश्यकता पड़ती है और इसे कैसे किया जा सकता है।

Image Source: https://i.huffpost.com/

1.एंटी एजिंग मास्क
एक कटोरे में एक अंडा, मिल्क पाउडर और कुछ बूंद नींबू का रस डाल लें। फिर इसमें 2 चम्मच व्हिस्की डालें और पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा।

Image Source: https://www.healthcontractor.com/

2.व्हिस्की और पानी
व्हिस्की और पानी को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और फिर उसे 5 मिनट के लिए गीली हथेलियों से मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से त्वचा पर ग्लो आएगा और आप फ्रेश भी महसूस करेंगी।

Image Source: https://www.femina.in/

3.नींबू और व्हिस्की
नींबी और व्हिस्की के मिश्रण को चेहरे पर लगाइए और इसे 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगा कर छोड़ दिजिए। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लिजिए। चेहरे को पौंछ कर इस पर मॉश्चराइजर लगाइए। इससे चेहरे पर दाग धब्बे साफ होंगे और चेहरा साफ दिखाई देगा।

Image Source: https://oneclickbeautycare.com/

4.शहद और व्हिस्की
एक कटोरे में शहद और व्हिस्की मिक्स करें, इसे चेहरे पर लगाकर कुछ मिनटों तक गोलाई में मसाज करें। फिर इसे 10 से 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। चेहरे को पौंछ कर उस पर मॉश्चराइजर लगाएं। शहद से आपका चेहरा स्मूथ और टाइट लगेगा ।

Image Source: https://www.donnajunecooper.com/

5.दूध और व्हिस्की
दूध, नींबू और व्हिस्की को एक साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। फिर त्वचा की 2 या 3 मिनट तक मसाज करें और 10 मिनट छोड़ने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। ये तीनों सामग्रियां चेहरे के रंग को निखारती हैं और त्वचा को कोमल बनाती हैं।

Image Source: https://www.bollywoodshaadis.com/

6.अंडा और व्हिस्की फेसपैक
अंडे के सफेद भाग को अलग करके फेंट लें, फिर इसमे व्हिस्की और मिल्क पाउडर को मिक्स करें। फिर इसे फेंटे और इसमे 3 से 4 बूंद नींबू का रस मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 या 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।

Image Source: https://www.fitandhappy.org/

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version