Home विविध फ़ैशन महिलाएं इंटव्यू के दौरान न करें यह गलतियां

महिलाएं इंटव्यू के दौरान न करें यह गलतियां

0

जैसे डेट पर जाने के लिए महिलाएं कई तरह की सावधानियां बरतती है ठीक वैसे ही महिलाओं को जॉब के लिए इंटरव्यू पर जानें से पहले भी कुछ सावधानियों की ओर ध्यान देना बेहद ही जरूरी होता है। कॉलेज और स्कूलों की छुट्टियों के दौरान लड़कियां अपने इस समय का सही उपयोग करने के लिए समर जॉब कर लेती है, लेकिन समर जॉब या रेगूलर जॉब के इंटरव्यू पर जानें से पहले ही हमें इंटरव्यू की कुछ सावधानियों के लिए भी सचेत होना होगा। क्योंकि यह गलतियां हमारे इंटरव्यू को खराब कर सकती है। चलिए आपको बताते है उन गलतियों के बारे में जो आपको इंटरव्यू के दौरान नहीं करनी चाहिए।

1 ड्रेसिंग स्टाइल

Successful womanImage Source: celebrityparentsmag

हर कंपनी में ऑफिस कलचर होता है और वहां पर उसे ही फॉलो किया जाता है। महिलाएं हमेशा ही इंटरव्यू की तकनीकी तैयारियों के दौरान अपने ड्रेसिंग सेंस पर ध्यान ही नहीं दे पाती है। आप इंटरव्यू पर जानें के दौरान फॉरमल कपड़ों का ही चुनाव करें। साथ ही अपने हाथ में लैपटॉप, स्कार्फ, फाइल और बैग को व्यवस्थित करके भी रखें। ताकि इन सब में जब आपसे आपके डॉक्यूमेंट मांगे जाए जो आप उसे आसानी से दे पाएं।

2 ज्यादा एक्सेसरीज

Image Source: annielka

आम तौर पर हम कई बार इंटरव्यू को भी कैजूअली ले लेते है और इस दौरान महिलाएं अधिक एक्सेसरीज का प्रयोग कर लेती है। यह भी बेहद ही गलत हैं। इंटरव्यू पर कम से कम एक्सेसरीज को पहन कर जाना चाहिए।

3 फुटवेयर

Image Source: alicdn

इंटरव्यू के दौरान आपको उन ही फुटवेयर को पहनना चाहिए जिसमें आप खुद को कंफर्ट फिल करती हो। कई बार छोटी हाइट की महिलाएं अपने को लंबा दिखाने के लिए हाई हिल का सहारा लेती है चाहे वो उस हील में सही से न चल पाए। इसलिए इंटरव्यू के दौरान कंफर्ट वाले ही फुटवेयर का चुनाव करना चाहिए। साथ ही चलते आवाज करने वाले फुटवेयर को भी एवॉयड करना चाहिए।

4 हेयर स्टाइल

Image Source: charlottestaffingagency

इंटरव्यू पर आपका हेयर स्टाइल भी देखा जाता है। कई बार इंटरव्यू लंबे समय तक चलता है। ऐसे में आपको अधिक देर तक सही दिखना होता है। इसके लिए आप अपने बालों को खुला न रखें, क्योंकि खुले हुए बालों को अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है।
5 बॉडी हेयर

Image Source: blogspot

कभी कभार महिलाओं को जल्दी ही इंटरव्यू के लिए निकलना होता है। ऐसे में वो स्लीवलेस ब्लाउज और शॉर्ट स्लीव शूट या शॉर्ट स्कट्र्स पहन लेती है। इस तरह के कपड़ों को पहनने के साथ ही आपको अपने हाथों और पैरों के बालों को भी देखना होगा। यदि हेयररिमूव नहीं है तो ऐसी डेªस नहीं पहननी चाहिए।
इसके अलावा आपकी नॉलेज भी इंटरव्यू में अहम भूमिका अदा करती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version