Home त्वचा की देखभाल चॉकलेट से पाए चॉकलेटी फेस

चॉकलेट से पाए चॉकलेटी फेस

0

चॉकलेट को खाना हर उम्र के लोगों को पंसद आता है। चॉकलेट खासकर लड़कियों को बेहद ही पंसद आती है। इस चॉकलेट के बेहतरीन स्वाद के साथ ही इसके कुछ जादुई गुण भी है। चॉकलेट से चेहरे की रंगत को भी सुधारा जा सकता है। डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, त्वचा की रंगत में नया निखार लाते है। तो अब आप चॉकलेट को खाने के साथ ही उससे अपना ब्यूटी प्रोडकट भी मान सकती है। चलिए जानते है चॉकलेट के गुण।

1 रूखी त्वचा के लिए

How to get chocolate face with chocolates1Image Source: wordpress

डार्क चॉकलेट हमारे फेस के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन, कैल्शियम, आयरन पाया जाता है। साथ ही इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगाने से चेहरे की स्किन पर नैचुरल ग्लो आने लगता है। इसके अलावा यह हमारे चेहरे को नमी प्रदान करता है। इसका मास्क बनाने के लिए आपको कोको पाउडर, क्रीम, हनी और ओटमिल को मिलाकर मिश्रण तैयार करना होता है। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें। कुछ देर बाद इसको साफ पानी से धो ले। ऐसा करने से कुछ ही हफ्तो में आपको फर्क देखने को मिल जाएगा।

2 सूर्य से बचाव

Image Source: okeydoc

गर्मियां शुरू होते ही महिलाएं बाजार में जाकर तरह तरह के सन प्रोटेक्शन क्रीम ले आती हैं लेकिन हम आपको बता दें कि सूरज की यूवी किरणों से आपको बचाने के लिए ही यह क्रीम ही एक अंतिम और मात्र उपाय नहीं है। इसके अलावा डार्क चॉकलेट में भी वो गुण पाए जाते है जो आपको सूर्य की घातक किरणों से बचा सकते है। इसके लिए आपको डॉर्क चॉकलेट को पिघलाकर अपने चेहरे पर लगाना होगा। चेहरे पर लगा रहने देने से इससे फेस पर हुआ सनबर्न और रेडनेस भी ठीक होता है।

3 बालों के लिए फायदेमंद

Image Source: tastykitchen

डॉर्क चॉकलेट में बालों को भी ठीक करने के लिए कई तत्व मौजूद होते है। डार्क चॉकलेट के अंदर कोको अधिक मात्रा में होता हैं। इस कोको के अदंर मिनरल्स होते है। यही मिनरल्स आपके बालों में नई जान डालता देता है। आप अपने बालों को शाइनी बनाने के लिए कोको बटर को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको तेल की तरह बालों में लगाना चाहिए। बाजार में मिलने वाले कई हेयर प्रॉडक्ट्स में कोको बटर का इस्तेमाल किया जाता है। कोको बटर आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएगा।
4 स्ट्रेच माक्र्स हटाए

Image Source: trend2wear

चॉकलेट आपकी त्वचा में हुए स्ट्रेच माक्र्स को खत्म करने के भी काम आता है। आपको बता दें कि इससे बेहतर परिणाम देखने को मिलते है। डार्क चॉकलेट के अंदर लिनोलियम एसिड पाया जाता है। इसको स्ट्रेच माक्र्स की जगह पर लगाने से इसमें मौजूद लिनोलियम एसिड स्किन के साथ मिलकर आपके स्ट्रेच माक्र्स को कम करने का काम करता है।
इस तरह आप चॉकलेट की मदद से पा सकती हैं बेदाग निखार।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version