हर रिश्ते में समस्याएं आती है लेकिन हर कपल के लिए जरूरी होता है की वह इन समस्याओं को एकदम शांति के साथ हैंडल करे। लेकिन कई बार देखा जाता है की समस्याएं इतनी ज्यादा बढ़ा जाती है की जिनको आप समझकर भी समझ नहीं पाती हैं की आपको अब क्या करना चाहिए। आज हम आपको ऐसे में कुछ साइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको यह अलर्ट करते हैं की यह पार्टनर आपके लिए सही है या नहीं। यह रिश्ता सहीं चल रहा है या गड़बड़ है। जिसकी मदद से आप अपने रिश्तों को संवारने का बेहतर काम कर सकती है। ऐसे में आज पहले हम आपसे ये पुछना चाहते हैं की क्या आपको भी कभी अपने पार्टनर की शर्ट पर लिपस्टिक लगी दिखी, या कभी ऐसा लगा की आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है, लेकिन आप चाह कर भी पता नहीं लगा पा रही है की ये सच में बेवफाई हो रही है या सिर्फ आपका वहम है तो आज आप हमारे इन साइन की मदद लीजिए और अपने रिश्तों को समय रहते संभालिए। तो चलिए जानते हैं उन साइनों के बारे में जिनसे आपको पता लगेगा की आप अब भी उनके दिमाग में हैं या आपकी जगह किसी और ने ले ली है।…
Image Source: dagens
रोजाना देरी से आना या ज्यादा बाहर रहना
उसका एक दिन काम में लेट होना तो चलता है लेकिन अगर वह बार-बार रोजाना घर लेट आ रहा है। उसके इलावा ज्यादातर काम से बाहर ही रहने लगा है तो इन बदलावों से आप समझ सकती है की कहीं ना कहीं कुछ तो दिक्कतें हैं। इसके लिए पहले तो आप सही में इन चीजों के पीछे की हकीकत को जानने की कोशिश करें। उसके बाद अगर कोई भी वजह सामने ना आए तो आप अभी से संभल जाइए।
Image Source: h-cdn
बातों को सुनी अनसुनी करना
अगर आपको लगने लगा है की आपके सामने बैठने और बोलने के बावजूद भी वह आपकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा है। तो समझ जाएं की यह आपके लिए एक सही साइन नहीं है ऐसे में आपको अलर्ट होने की जरूरत है।
Image Source: kobietapo30
ध्यान कहीं और लगा होना
अब तक आप उसके लिए सबकुछ थे लेकिन आपको लगता है की अगर उसने आप पर ध्यान देना बंद कर दिया है कि आप कैसे कपड़े पहन रहे है, कैसे तैयार हो रहे हैं। उससे उसको बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ रहा है। ऐसे में जो चीजें उसको बिल्कुल पसंद नहीं थी लेकिन आप फिर भी वही ले रही हैं तो आप जान लें कि जरूर कुछ तो बात है। सोचने वाली बात यही आ जाती है की जब वह आप पर ध्यान नहीं दे रहा तो उसका ध्यान आखिर अब कहां लगा हुआ है।
Image Source: theodysseyonline
बर्ताव में अचानक बदलाव
जब आपको अपने पार्टनर में अचानक बदलाव दिखने लगे वो आपसे कटा-कटा सा रहने लगे उसको आपके साथ होने से जब कोई फर्क ना पड़े तो समझ जाइए की कुछ बड़ी समस्या आने वाली है। वहीं आपको बता दें की कई बार आपके साथ ये चीजें उल्टी भी हो सकती है। जहां वो पहले दिन और तारीखे भुल जाया करता था। अब वह आपके लिए ज्यादा ध्यान देने लगे। आपके लिए गिफ्ट्स लाने लगे। आपको खुश रखने में लगा रहे तो समझिए की उसमें भी कुछ गड़बड़ हो सकती है। क्योंकि ज्यादा प्यार दिखाना भी कई बार खतरे की घंटी का सिग्नल देता है।
Image Source: huffpost
आपकी प्लानिंग में उसकी आनाकानी
आपने जब उसको लेकर किसी भी तरह की कोई खास प्लानिंग की है। लेकिन अगर वो आपकी प्लानिंग में एक या दो नहीं कई बार आनाकानी करने लगे तो ये अच्छा नहीं है फिर चाहे मामला किसी पार्टी में जाने का हो या मूवी देखने का बस आप समझ जाइए की उसके दिमाग में जहां पहले आप बसती थी। अब आप वहां नहीं रही हैं जो की रिश्ते के लिए बिल्कुल गलत है।
Image Source: skim
जब फोन बन जाए दोस्त
आप गौर करें या ना करें लेकिन अगर आपको लगने लगे की आपका पार्टनर अब आपसे ज्यादा अपने फोन से प्यार करने लगा है। वह उसी पर बिजी रहता है और घंटो उसी पर बिता रहा है तो ये अच्छे संकेत नहीं है। इसका पता आप ऐसा लगा सकती है की जिस इंसान की सब चीज आपके सामने आजतक खुली थी और अब वो आपके सामने अपने फोन तक में अचानक पासवर्ड रखने लग जाता है। तो ऐसे में आप थोड़ा सा सावधान हो जाइए।
Image Source: cheatsheet
परिवार से मिलवाने पर हो जाए गुस्सा
बेशक वो आपसे प्यार का दम भरता हो लेकिन जब आप बोले और वो आपको अपने परिवार से ना मिलवाए तो आप समझने में देर मत कीजिए की आपका भविष्य खतरे में है। शायद ये आपके लिए बेस्ट नहीं है।
Image Source: eblogfa
जब खुद पर देने लगे ज्यादा ध्यान
अभी तक जिस इंसान को आपसे फुर्सत नहीं मिलती थी जो सिर्फ आप पर ही अपना ध्यान लगाता था वो अपने आपको संवारने में ज्यादा वक्त देने लगा है। उसकी ड्रेसिंग सेंस से लेकर हेयर स्टाइल और रहने का तरीकों में बदलाव आने लगा है तो जान लें की ये आपके लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है। ऐसे में आपका सोचना जरूरी है की आखिर माजरा क्या हो जो पहले कभी नहीं हुआ वह अब ऐसा क्यों हो रहा है।
Image Source: lionesse
हमेशा ऑनलाइन रहे
क्या आपको भी ऐसा लगने लगा है की आपके पार्टनर की ऑनलाइन रहने की आदत ज्यादा बढ़ती जा रही है। वह घर आने के बाद भी क्या अपने लैपटॉप पर ही लगा रहता है। जिसके बाद आप अगर कभी देख लेती है तो वो ऑफिस का काम नहीं बल्कि सोशल साइटों पर बिजी रहता है तो ये भी खतरे की घंटी है।
Image Source: co
जब वह मूडी होने लगे
आपको अगर ऐसा लगे लगे की बात-बात पर आपके पार्टनर का मूड बदलने लगा है। वही वह जिन चीजों के लिए पहले काफी आसानी से तुरंत मान जाता था। लेकिन अगर अब वही उन्हीं चीजों के लिए आपको उसे कई बार मनाना पड़ रहा है। वहीं वह अपने ऑफिस से फोन पर तो वह आपसे अच्छी तरह बात करे लेकिन घर पहुंचकर ही काफी उदास और परेशान सा लगे तो थोड़ा सा समझ लीजिए की कुछ तो गड़बड़ है…