सांवली त्वचा के लिए 10 आर्कषक लिपस्टिक

-

ये अब पुरानी बात हो चुकी है कि सांवली त्वचा लोगो को पंसद नहीं आती है अब समय बदल रहा है और कही न कही इसका बदलाव हमें देखन को भी मिल रहा है जहां पहले सिर्फ गोरो लोगों के लिए मार्केट ने कई सारे प्रोडक्ट लाए थे वहीं अब सांवली त्वचा के कई सारे मेकअप बाजार में मिल जाते है, पहले जहां लिपस्टिक सिर्फ गोरी महिलाओं के लिए हुआ करता था अब ये हर रंग हर तरह की महिलाओं के लिए मार्केट में उपलब्ध होता दिख रहा है, अब हर तरह के ब्रांड की लिपस्टिक सांवले कलर की महिलाओं के लिए भी मिल रही है तो चलिए आप को बताते कुछ खास 10 लिपस्टिक सांवली महिलाओं को जो उनकी स्मोकी लुक को और सुंदर बनाएगी…

1 कॉपर ब्राउन-
ये कलर उन महिलाओं पर खूब फबेगा जिनका कलर थोड़ा सा दबा हुआ है, इस रंग को बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है साथ ही इस कलर को लगाकर हर महिला का चेहरा खिल उठेगा, आप इस कलर को किसी भी खास जगह पर लगा कर जा सकती है

Copper BrownImage Source: ytimg

2 लाल-
लाल अमूमन हर महिला की पंसद का लिपस्टिक होता है जिसे लगभग हर महिला लगाती है और ये उन महिलाओ पर खूब फबती है जिनका रंग थोड़ा गेहूंआ हो वो इसे लगाकर बहुत ही खूबसूरत लगती है साथ ही उनके चेहरे का रंग भी बदल जाता है और इसे लगाने के बाद लोग क्या कह रहे है उसकी परवाह ना करे क्योंकि आप खूबसूरत लगेंगी इसको लगाकर ये जान लें

RedImage Source: wordpress

3 रोस पिंक-
गढ़ा गुलाबी सेड हर उस महिला के लिए बेहतर के जिसका रंग थोड़ा दबा हुआ ये लिपस्टिक उसपर खूब फबेगी ये हर मिहला की खूबसूरती को बढ़ाने का काम ही करता है ताकि आप इसे लगाकर सबसे अलग और हटकर लगें

Rose PinkImage Source: ytimg

4 टोप
अगर आपका रंग सांवला है तो आप पर यह शेड आपकी त्वचा के साथ पूरी तरह से सूट करती हैं। यह शेड सांवले रंग के लिए ही बनाया गया है। आप इस शेड का इस्तेमाल कर अपने लुक को और भी अधिक आर्कषित बना कर पार्टी में मौजूद सभी लोगों का मन जीत सकती हैं।

TaupeImage Source: wordpress

5 मैजेंटा
मैजेंटा और रोज पिंक रंग में भ्रमित ना हो। रोज पिंक में गुलाब के हल्के रंग शामिल होते हैं, जबकि मैजेंटा में पिंक कर्ल का बराबर कॉम्बिनेशन होता है। यह शेड एशियाई डार्क स्किन टोन पर काफी खिलता है।

MagentaImage Source: wellnessandvanity

6 फ्यूशिया
क्या आप अभी भी अपने पिंक होठ और गोरी त्वचा की कल्पना करते हैं तो अपने इस विचार को एक कोने में रख दीजिए क्योंकि आपके लिए कई और तरह की चीजें आ गई हैं। आप डार्क से लेकर लाइट तक किसी भी रंग के लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने लुक पर हर समय कुछ अलग और नया करने की कोशिश करें। फ्यूशिया रंग की लिपस्टिक आपके लुक को एकदम बदल देगी।

FuchsiaImage Source: blogspot

7 चॉकलेट ब्राउन
आपके मन में जरूर यह संदेह होगा कि यह शेड कॉपर से हल्का सा अलग होता है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। कॉपर रंग थोड़ा हल्का होता है, वही अगर बात चॉकलेट रंग के शेड की करें तो वह चॉकलेट रंग से कम हल्का होता है। अगर आप किसी दिन अपने लुक को साधारण रखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको इस शेड को ट्राई करना चाहिए। यह आपके लुक को एकदम से ट्रेंडी बना देता है और आपको फैशनेबल लुक देता है।

Chocolate BrownImage Source: tashietinks

8 पीच
नैचुर्ल पिंक हर तरह की लड़कियों का पसंदीदा होता है। यह गोरी रंग की लड़कियों के साथ ही सांवली रंग की लड़कियों पर भी खूब खिलता है। लेकिन पीच कलर एक ऐसा लिप कलर है जो सिर्फ सांवली रंग की लड़कियों पर खास खिलता हैं। पीच हर तरह की सांवली त्वचा पर खिलता है। यह सांवली रंग की महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट शेड है।

PeachImage Source: makeupgeek

9 ब्रोन्ज
यह चमकदार और ग्लैमरस सांवले रंग की महिलाओं के लिए ही बनाया गया है। यह आपके लुक को एकदम बदल देता है। यह आपके लुक को नैचुर्ल और पर्फेक्ट बनाता है। इन लिपस्टिक को आप दिन और रात दोनों में से किसी भी समय इस्तेमाल कर सकती हैं।

BronzeImage Source: blogspot

10 न्यूड
अगर आप अपने लुक को साफ्ट और फॉर्मल रखना चाहती हैं। लेकिन फिर भी एक भीड़ की झलक पाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप को न्यूड रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। यह शेड आपके लिए पर्फेक्ट रहेगा, आप  इससे अपने चेहरे पर कुछ गहराई पा सकेंगी। न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले आप एक ब्रोन्ज रंग के लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे थोड़ा सा फैलाने के बाद आप इस लिपस्टिक का जादू देख सकते हैं।

NudeImage Source: wordpress

यह शेड सावले रंग के लड़कियों के लिए होता हैं। अधिकांश लड़कियां अपनी लुक के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करती। आप भी इन लिपस्टिक से अपने सांवले रंग  को और सुंदर बना सकती हैं। एक बात ध्यान रहें कि आप न्यूड कर्ल कॉपर रंग से बिलकुल अलग होता है और पीच कर्ल पिंक रंग से बिल्कुल अलग होता है। इस तरह से आप अपने होठों के लिए एक बेहतर लिपस्टिक का चयन कर सकती हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments