Home बालों की देखभाल सफेद बालों से निजात पाने के लिए इन 10 खाद्य पदार्थों का...

सफेद बालों से निजात पाने के लिए इन 10 खाद्य पदार्थों का करें सेवन

0

खराब जीवनशैली, अस्वस्थ्य डाइट और तनाव के कारण हमारे बाल सफेद होने लग जाते हैं लेकिन अब आप अपने बालों को सफेद होने से रोक सकती हैं। बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आपको किसी तरह के कैमिकल की जरूरत नहीं हैं, उसके लिए आपको सिर्फ कुछ खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में जोड़ना होगा। जाने कौन से खाद्य पदार्थ बालों को सफेद होने से रोकते हैं।

दही
दही में प्रोटीन, विटामिन बी12, कैल्शियम होता है, ऐसे में यह बालों को सफेद होने से भी रोकने में मदद करता है। इसका सेवन करने के लिए आप रोजाना एक कटोरी दही का सेवन करें।

get rid of white hair1Image Source:

चुकंदर
चुकंदर में एंटऑक्सीडेंट, विटामिन सी और आयरन होता हैं, आप इसे सलाद के तौर में भी खा सकते हैं या फिर आप इसका जूस भी बनाकर पी सकते हैं। इसका रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

Image Source:

मूंगफली
मूंगफली के सेवन से हमारे बालों को पर्याप्त फाइबर और प्रोटीन मिलता है। इसके लिए रोजाना एक मुट्ठी भुनी हुई मूंगफली का सेवन करें।

Image Source:

आंवला
इस बात में कोई दोराय नहीं हैं कि आंवला हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसमें एंटीआॅक्सीडेंट और विटामिन सी होता है। आप या तो इसका सेवन सीधे करें, या फिर इसका जूस और अचार बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।

Image Source:

काले चने और गुड़
काले चनों और गुड़ में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, प्रोटीन होता हैं, जो कि हमारे बालों को सफेद होने से रोकते हैं। अपनी डाइट में इन्हें जोड़ने से बाल काले और घने रहेंगे।

Image Source:

पनीर
पनीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन बी होता है, जो कि हमारे बालों को सफेद होने से रोकता है।

Image Source:

हरी सब्जियां
हरी सब्जियां हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसमें फॉलिक एसिड, आयरन और विटामिन ए होता है, यह बालों को सफेद नहीं होने देते।

Image Source:

दूध
रोजाना एक गिलास दूध का सेवन करने से आपके बालों के साथ ही शरीर को भी कैल्शियम मिलेगा। इससे बाल काले बने रहेंगे और आपको सफेद बालों की वजह से चिंता नहीं लेनी होगी।

Image Source:

ड्राई फ्रूट्स
अगर आप नियमित तौर पर 6 बादाम, 10 किशमिश और 1 पिस्ते का सेवन करें, इनमें ऐसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते

Image Source:

मछली
मछली में विटामिन बी12 होता है, जो कि बालों को सफेद होने से रोकता है, इसी के साथ यह हमारे बालों में चमक भी पैदा करता है।

Image Source:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version