मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का, पिंपल्स और मुंहासे आपको कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं। खासतौर पर तब जब आपकी स्किन ऑयली हो, तो ऐसे में आपकी त्वचा में रोजाना एक नया पिंपल या एक्ने होना आम बात है। अगर आप इन पिंपल्स या मुंहासों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप इस तरह के मेकअप का इस्तेमाल करके इनसे छुटकारा पा सकती हैं।
image source:
इन उपायों का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपनी त्वचा पर हुए एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा पा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः इन 8 तरीकों से अपने मेकअप को गर्मियों में भी रखें सुरक्षित
1. एक्सफोलिएट कम करें
image source:
रोजाना अपनी त्वचा में एक्सफोलिएट करना सही रहता है, लेकिन अगर आपकी त्वचा में आए दिन पिंपल्स और एक्ने होते रहते हैं, तो ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि आाप एक कैमिकल युक्त स्क्रब के बदले एक माइल्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें। त्वचा में फाउंडेशन और कंसीलर के पैच ना पड़े, इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप रात को अपना मेकअप हटा लें। स्क्रब करने से त्वचा साफ होती है और एक्ने के निशान भी दूर हो जाते हैं।
2. अपनी त्वचा के पोर्स को इस तरह करें टाइट
image source:
एक अच्छे पोर्स टाइटनिंग एसेंस का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर बर्फ के क्यूब के साथ करें। यह मेकअप को आपकी त्वचा के पोर्स में नहीं घुसने देता है, जिससे आपके चेहरे में पिंपल्स या एक्ने नहीं होते हैं।
यह भी पढ़ेः मेकअप करते समय रखें इन 7 बातों का ध्यान
3. मॉइश्चराइज करना
image source:
एक मॉइश्चराइज स्किन पर आसानी से मेकअप हो जाता है, इसी के साथ यह त्वचा को मेकअप के साथ भी सांस लेने में मदद करती है। आपकी त्वचा जितनी मॉइश्चराइज होगी उतने ही कम एक्ने या पिपंल्स आपके चेहरे पर होंगे।
4. कंसीलर का इस्तेमाल करें
image source:
कंसीलर आपकी अनइवन स्किन टोन पर जादू की तरह काम करता है। जी हां, एक सही कंसीलर का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को बेहतरीन बना सकती हैं। इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से पिंपल्स और मुंहासों को भी छिपा सकती हैं।
यह भी पढ़ेः लेंस लगाने के बाद आंखों के मेकअप में इस तरह बरतें सावधानी
5. कलर करेक्टर का इस्तेमाल
image source:
आपके चेहरे पर भले ही एक्ने हुए हो या फिर ब्लेमिशिंग, आप कलर करेक्टर का इस्तेमाल करके आसानी से पिंपल्स और मुंहासों को छिपा सकती हैं। मार्केट में आपको कई तरह के प्रॉडक्ट्स ऐसे मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप कर सकती हैं, लेकिन इससे पहले आप जांच लें कि आपकी त्वचा पर कौन सा कलर करेक्टर सही तरह से काम करेगा। आप चाहे तो रेड और पर्पल कलर के डार्क शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
6. सीमलेस लुक के लिए
image source:
अपने मेकअप को स्मूथ लुक देने के लिए, आप मेकअप स्पंज का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर पर कलर करेक्टर और कंसीलर का इस्तेमाल मुंहासों या ब्लेमिशिंग पर करते समय इस बात का ख्याल रखें। स्पंज को कभी भी अपने चेहरे पर रगड़े नहीं।
यह भी पढ़ेः इन 5 मेकअप ट्रिक्स से आपको मिलेगा प्रोफेशनल लुक
7. स्प्रे का इस्तेमाल करें
image source:
अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाने के लिए आप इस स्टेप को कभी ना भूलें। आप चाहे तो अपने चेहरे पर मेकअप के बाद स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय के लिए टिका रहेगा और आपके चेहरे को ग्लोइंग लुक देने में मदद करेगा।
8. कंसीलर के ऊपर फाउंडेशन
image source:
कंसीलर और फाउंडेशन दोनों ही मेकअप के बेस की तरह काम करते हैं। जहां एक तरफ कंसीलर चेहरे पर हुए निशानों और ब्लेमिशिंग को कवर करता है, तो वही फाउंडेशन स्किन टोन को संतुलित करने में मदद करता है। इसलिए इन दोनों का इस्तेमाल आप ब्लश या स्पंज का इस्तेमाल करने के लिए कर सकती हैं।
यह भी पढ़ेः अपनी आउटफिट के साथ इस तरह करें मेकअप को मैच
9. गिलिटर के लिए ना कहें
image source:
गिलिटर युक्त प्रॉडक्ट्स आपके चेहरे के पोर्स को खोलकर आपके चेहरे को काफी परेशान करते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप ऐसे चमकीले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद कर दें।
10. कम से कम मेकअप करें
image source:
आखिर में हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आप अपने मेकअप को कम से कम करें। ज्यादा मेकअप करने से आपकी त्वचा के पोर्स बंद हो जाएंगे और आपकी त्वचा को काफी नुकसान भी हो सकता है। इसलिए अपनी त्वचा को स्वस्थ्य और एक्ने फ्री बनाने के लिए आप कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें।
आप इन सभी अद्भुत उपायों का इस्तेमाल कर अपनी तवचा को फ्लॉलेस लुक दे सकती हैं।
यह भी पढ़ेः मेकअप के बिना भी आप दिख सकती हैं आकर्षक, जानें कैसे?