हाइड्रोजन पेरॉक्साइड या H202 निश्चित रूप से दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाला घरेलू सेनेटाइजर में से एक है। इसके कई तरह के अविश्वसनीय फायदे हैं जो आपको दैनिक दिनचर्या में इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है। लेकिन हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह एक कैमिकल से भरा हुआ पदार्थ है जिसका प्रयोग हमें बहुत सावधानी से करना होगा। आइए आपको बताते है कि दैनिक घरेलू दिनचर्या में इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
Image Source: bioquell
1. छोटी चोटों के लिए
छोटी मोटी चोटों और कटे जले को सही करने के लिए आप बाजार में मिलने वाले हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे रक्त का प्रवाह रूक जाता हैं और मृत टिशू बाहर निकल जाते हैं। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल आप सीधे सीधे अपनी चोट पर कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि घाव से आपको किसी तरह का संक्रमण नहीं होता। हालांकि इसका इस्तेमाल केवल एक बार ही करना चाहिए क्योंकि पहली बार में ही सारे जीवाणु नष्ट हो जाते हैं।
Image Source: joeybrown
2 मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए
मुहांसों पर हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल करना एक बेहतर कारगर उपाय है। यह मुंहासों पर भी उसी तरह काम करता है जिस तरह घाव पर करता है। यह अवांछित बैक्टीरिया को खत्म करता है और उस जगह को साफ कर देता है। लेकिन इसका इस्तेमाल भी एक ही बार करें। बार बार इसका इस्तेमाल करने से कई बार ऐसे बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं जिनका हमारे चेहरे पर होना काफी आवश्यक होता है।
Image Source: curejoy
3. बदबूदार सांस से छुटकार
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड सासों की दुर्गंध से भी छुटकारा दिलाता है। यह एक बेहतर माउथवॉश के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपकी सांसों से भी दुर्गध आती हैं तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने से सांसों में मौजूद अस्वस्थ सूक्ष्मजीव खत्म हो जाते हैं। इसके लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को 30 सेकंड के लिए अपने मुंह में भरकर, इसे मुंह के आसपास चलाकर थूक दें। यहां तक की अगर आपके मुंह से बदबू ना भी आती हो तो भी आप इसका इस्तेमाल कर अपने मुंह की सफाई कर सकती हैं।
Image Source: paulcaputodds
4. कान के संक्रमण का इलाज
हम आपको इस बात की सलाह नहीं देते कि आपको हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल खुद से ही करना है। ऐसा बिल्कुल ना करें। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है और भविष्य में आपके लिए मुश्किले पैदा कर सकता है। लेकिन हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर आप अपने कान को संक्रमण से बचा सकती हैं। हालांकि इस विकल्प को अपनाने के लिए आप अपने डॉक्टर से भी परामर्श जरूर लें।
Image Source: bayareanuccacare
5. कान की सफाई करना
कान की सफाई करना आपको भले ही पसंद ना हो, लेकिन अगर इसकी सफाई ना की गई तो यह आपके कानों को ब्लॉक कर सकता है और आपके सुनने में कमी आ सकती हैं। कान की सफाई के लिए आप हाइड्रोजन पेरोसाइड की एक बूंद को डुबाकर अपने कान की सफाई कर सकती हैं। इस उपचार से आपको कानों में मौजूद कीटाणु और जीवाणु से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।
Image Source: instiks
6. दांत दर्द से छुटकारा मिल सकता है
अगर आपके दांतों में दर्द हो रहा हैं तो ऐसे में आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। पानी के साथ हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को लगभग पांच मिनट या अधिक समय के लिए इस्तेमाल करें। इसे दांतों के दर्द से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा। इस उपाय का इस्तेमाल सिर्फ एक ही दिन करें ताकि मुंह में होने वाले अच्छे बैक्टीरिया गलती से भी खत्म ना हो जाएं।
Image Source: deltadentalazblog
7. दांतों को चमकाए
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक अद्भुत ब्लीच की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से हम अपने दांतों को भी चमका कर सफेद कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की कुछ बूंदों को अपने टूथपेस्ट के साथ मिलाकर ब्रश करें। इससे आपके दांतों में मौजूद पीलापन दूर हो जाएगा और आपके दांत सफेद नजर आएंगे। इस उपचार को आप एक दिन में केवल एक बार ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source: clearwhitedental
8. एक डियोड्रेंट के रूप में
अगर आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को एक डियोड्रेंट की तरह इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यह सामान रूप से काम आता है जाहिर है हाइड्रोजन पेरॉक्साइड उन जीवाणु को खत्म करता हैं जो कि बदबू फैलाते हैं। इसे आप अपने डिश साबून के साथ मिक्स कर 30 मिनट के लिए अपने बाहों के अंदर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद आप इसे साफ पानी से धो लें।
Image Source: teensturninggreenblog
9. अपने नाखूनों को सफेद करने के लिए
अपने दांतों को सफेद करने की तरह ही आप अपने नाखूनों को भी सफेद कर उनकी खोई हुई चमक लौटा सकती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की कुछ बूंदों को रूई की मदद से अपने नाखूनों को साफ करना होगा। इससे आपके दांतों की तरह आपके नाखूनों में मौजूद पीलापन निकल जाता है और इससे आपके नाखून साफ हो जाते हैं।
Image Source: fashion-newest
10. बालों के रंग को हल्का करना
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को हल्का कर सकती हैं। इसके लिए आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी की बराबर मात्रा लेकर एक स्प्रे बोतल में भर दें। अपने बालों पर इस स्प्रे का छिड़काव कर आप अपने बालों के रंग को हल्का कर सकती हैं। इस प्रक्रिया की मदद से आप अपने बालों को जितना चाहे उतना हाईलाइट कर सकती हैं।