नमक एक ऐसी सामग्री है जो कि हर खाने में इस्तेमाल किया जाता है, फिर चाहे वह चाइनीज, थाई या भारतीय खाना ही क्यों ना हो। किसी भी डिश को नमक के बिना नहीं बनाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि नमक को खाना बनाने के अलावा भी हम कई और तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
यह भी पढ़ेः ज्यादा नमक का सेवन शरीर के लिए हो सकता हानिकारक…
1 सब्जियों को साफ करने के लिए
नमक एक एंटी माइक्रोबल गुण के साथ आता है। इसीलिए आप अपनी सब्जियों को साफ करने के लिए भी नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image Source:
2 आर्टिफिशल फूलों और पत्तों को साफ करने के लिए
आर्टिफिशल फूलों पर पानी डालने से वह हमेशा के लिए खराब हो जाते हैं। इन्हें आप एक प्लास्टिक नमक के पाउच में रखकर शेक कर साफ लें। ऐसा करने से उनकी सारी धूल और मिट्टी साफ हो जाएगी।
Image Source:
3 किचन का सिंक साफ करने के लिए
अगर आपके किचन का सिंक गंदा हो तो ऐसे में आप नमक का इस्तेमाल करके आसानी से उसे साफ कर सकती हैं। सिंक में नमक छिड़क कर कुछ देरे के लिए रख दें और फिर एक स्पंज से सिंक को साफ कर लें।
Image Source:
4 मेटल को साफ करने के लिए
कॉपर, ब्रास और सिल्वर की चीजों को साफ करने के लिए भी आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो इन्हें साफ करने के लिए चारकोल और नमक को मिलाकर साफ कर सकती हैं।
Image Source:
5 लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए
गुनगुने पानी में नमक डालकर एक सूती कपड़े से आप अपने घर के सभी लकड़ी के फर्नीचर को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप एक सूखे सूती कपड़े से उन्हें पौंछ लें।
Image Source:
यह भी पढ़ेः रोजाना सुबह नमक का पानी पीने से यह बीमारियां होंगी दूर
6 चींटियों को दूर करने के लिए
चींटियों को दूर करके आप आसानी से नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपके नमक छिड़कने से चींटियां कुछ ही समय में गायब हो जाएंगी।
Image Source:
7 खरतवार को खत्म करता है
अगर आपके गमलों या घर की दीवारों में छोटे छोटे पौधे उग जाए, तो ऐसे में आप नमक को छिड़क कर उनको बढ़ने से रोक सकते हैं।
Image Source:
8 दूध को लंबे समय के लिए ताजा रखता है
दूध में एक चुटकी नमक डालकर आप उसे लंबे समय तक रख सकती हैं।
Image Source:
9 जूतों और अलमारियों की बदबू को दूर करना
बदबू को दूर करने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करना बंद कर दें। जिस जगहों से बदबू आ रही है आप वहां पर नमक को छिड़क सकती हैं। ऐसा करने से बदबू दूर हो जाएगी।
Image Source:
10 मजबूत दांत
टूथपेस्ट में नमक होना आजकल आम बात है, लेकिन अगर आप प्राकृतिक नमक का इस्तेमाल कर ब्रश करती हैं, तो ऐसे में आपको दांतों से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके दांत पहले से भी ज्यादा सफेद हो जाएंगे।