क्या आपने कभी यह सोचा है कि भारत में फिल्म बाहुबली के प्रति लोगों का पागलपन इतना क्यों बढ़ता जा रहा है? दरअसल लोग फिल्म की भावनाओं और सीख से जुड़े हुए हैं, जो कि उन्हें इस फिल्म के माध्यम से सीखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेः मोटापा कम करने वालों के लिए प्रेरणादायक हैं यह फिल्मी सितारे
हमारी भावनाएं जैसी भी होती हैं उसे हम किसी दूसरे मनुष्यों के साथ साझा करते हैं। विचार चाहे सकारात्मक हो या नकारात्मक दोनों ही हमारे जीवन में रहते हैं। हालांकि मानव संबंधों को सरल तरह से रखने के बजाय हम अहंकार, लालच और सौंदर्य में उसे बर्बाद कर देते हैं।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसी सीख के बारे में बताते हैं जो कि हमें फिल्म बाहुबली से सीखने को मिलती है, ताकि हमारे रिश्ते स्वस्थ और सुखी रहें।
यह भी पढ़ेः शादी और अफेयर्स के बाद भी सिंगल हैं बी टाउन के यह फिल्ममेकर्स
1 महिलाओं को भी अपना पार्टनर चुनने का अधिकार होना चाहिए
Image Source:
इन सभी समस्याओं की शुरुआत तब हुई जब शिवागामी ने अपने लालची बेटे की शादी राजकुमारी देवसेना के साथ जबरन करने की कोशिश की। जबकि दोनों में से किसी को भी उन्हें जानने का मौका नहीं दिया गया।
यह सीख उन सभी माता-पिता के लिए है, जो अपनी बेटियों की शादी बिना उनकी मर्जी जाने ही किसी भी इंसान से करवा देते हैं।
2 अंहकार आपके रिश्ते के लिए विनाशकारी हथियार होता है
Image Source:
भले ही शिवागामी एक बुद्धिमान महिला थीं, लेकिन जब अंहकार ने उसके दिमाग में जगह बना ली, तो उसने अपने बेटे और बहू के साथ अपने सभी संबंधों को पलक झपकते ही खत्म कर दिया।
इससे हमें यह सीख मिलती है कि अहंकार केवल हमारे रिश्तों को नष्ट करता है।
यह भी पढ़ेः बॉलीवुड की 7 सबसे महंगी फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाई दी धूम
3 न्याय के दौरान कोई दूसरी चीज मायने नहीं रखती
Image Source:
जब फिल्म में अन्याय पर बहस हो रही थी, तो ऐसे में बाहुबली ने अपनी मां और पत्नी का साथ देने के बजाय न्याय का पक्ष लिया।
इससे हमें यह सीख मिलती है कि न्याय के सामने कोई दूसरी चीज मायने नहीं रखती है और आप हमेशा सच के ही पक्ष में रहें।
यह भी पढ़ेः बॉलीवुड के यह सितारे है फिल्मों की मुख्य भूमिका निभाने के हकदार
4. करुणा और प्रेम एक मजबूत रिश्ता बनाता है
Image Source:
बाहुबली की मृत्यु के बाद भी, भल्लाल देव के शासक साम्राज्य में लोग बाहुबली की सराहना करते थे। यह बाहुबली का अपने राज्य के प्रति प्यार और करुणा का प्रतीक है। इसी कारण बाहुबली लोगों के दिलों को जीत पाया, जिसे भल्लालेदेव वंचित रहा।
5 नकारात्मक लोग हमेशा सकारात्मक लोगों के दिमाग में जहर घोलने का काम करते हैं
Image Source:
नकारात्मक लोगों से दूर रहना कभी कभार काफी मुश्किल हो जाता है, खासतौर पर तब जब वह आपके परिवार का ही कोई सदस्य हो, लेकिन उनके जहरीले शब्दों को सुनना हमारे रिश्तों के लिए खतरनाक या हानिकारक हो सकता है।
यही कारण था कि शिवागामी ने बाहुबली को मृत्युदंड का आदेश दिया, क्योंकि वह अपने पति और पुत्र की बातों में आ गई थी।
यह भी पढ़ेः फ़िल्मी जगत के बाहर परवान चढ़ा इन बॉलीवुड सितारों का प्यार
6 महिलाएं हमेशा ही एक बेहतर शासक होती हैं
Image Source:
जब शिवागामी ने सत्ता पर शासन किया तो ऐसे में सत्ता काफी खुश थी, लेकिन जैसे ही लालची भल्लाल देव ने पदभार संभाला तो राज्य की महिमा कहीं लुप्त हो गई।
यह इस बात को साबित करता है कि महिलाएं एक बेहतर शासक होती हैं, इसलिए उन्हें नौकरी करने की अनुमति देनी चाहिए।
यह भी पढ़ेः बच्चों की फिल्म के कार्टूनिस्ट चेहरे जो वास्तविक में लगते है सच
7 शक्ति का लोभ अच्छे इंसान को भी क्रूर बनाता है
Image Source:
शक्ति व शासन के लिए आप लोगों का खून बहाने के साथ ही अपने रिश्तों को भी हमेशा के लिए समाप्त भी कर देते हैं। शक्ति आ जाने पर हम भला और बुरा कुछ नहीं समझ पाते हैं।
भल्लाल देव का राज्य के शासन के प्रति लालच ने सब भी कुछ खत्म कर दिया था।
8 भाई बहनों में मुकाबला, युद्ध का रूप ले सकती है
Image Source:
भाईयों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना ठीक है, लेकिन जब यह एक प्रतियोगिता से अधिक हो जाए तो ऐसे में यह प्रितस्पर्धा युद्ध का रूप का रूप ले लेती है।
इस कहानी में दो भाईयों के बीच युद्ध शक्ति के लिए, प्यार के लिए और परिवार के लिए के लिए होता है। जहां पर कमजोर भाई गिरता है और गलत भाई कुछ समय जीकर बाद में अपने पापों की सजा भुगत कर मर जाता है।
यह भी पढ़ेः इन सुपरस्टार्स ने ब्लॉकबस्टर फिल्म को करने से किया था इनकार
9 किसी पर भी अंधविश्वास ना करें
Image Source:
किसी पर विश्वास करने से पहले उस इंसान को अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। इसी के साथ धोखेबाज पर विश्वास ना करें तो ही बेहतर है, क्योंकि एक दिन वह इंसान आपके विश्वास को तोड़कर आपको गलत साबित कर देता है।
यहां तक कि बाहुबली जैसे शक्तिशाली व्यक्ति का भरोसा भी इस फिल्म में टूटता है और उसे भी धोखा मिलता है।
10 जो बोओगे सो पाओगे, यह बात पूरी तरह से सच है
Image Source:
इस फिल्म में यह साबित हो गया है कि इंसान को उसके झूठ बोलने की सजा सही समय आने पर मिल ही जाती है। अगर आप दूसरों के लिए गलत करते हैं तो आपके अपने पापों का भुगतान एक दिन करना ही होगा।
यहां तक कि भल्लाल देव भी अपने बुरे कर्मों से नहीं बच पाया और अंत में दंडित हो गया।
फिल्म बाहुबली की कहानी से हमें मानव संबंधों के महत्व और नैतिकता के बारे में पता चलता है। यह इस बात का भी पता चलता है कि प्रेम और समर्पण हमारे स्वस्थ और सकारात्मक रिश्तों को बनाएं रखने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
यह भी पढ़ेः बॉलीवुड की इन 10 अभिनेत्रियों ने संभाली फिल्म की कमान